Realme GT 5G और GT 5G Master Edition भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फ़ीचर्स

 
Realme GT 5G और GT 5G Master Edition भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फ़ीचर्स

रियलमी ने भारत में बीते दिन भारत में अपनी Realme GT 5G Series को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Realme GT 5G और Realme GT 5G Master Edition को लॉन्च किया है. बतादें, रियलमी जीटी की बिक्री 25 अगस्त दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से शुरू होगी. वहीं रियलमी जीटी मास्टर को 26 अगस्त से खरीदा जा सकेगा.

रियलमी GT 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये और 12जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये है. वहीं मास्टर एडिशन को कंपनी ने तीन वेरियंट 6जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 25,999 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन की सेल 26 अगस्त दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर शुरू होगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/realmeIndia/status/1427903229887598596?s=20

Realme GT स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी जीटी 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच फुल एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट मौजूद है. इसके अलावा स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल क मैक्रो लेंस शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Realme GT Master Edition स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT Master Edition फोन Android 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है. इसमें 6.43 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है. यह फोन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी मास्टर एडिशन फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 65 वॉट सुपरडार्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

ये भी पढ़ें: Google Pixel 5a को IP67 रेटिंग और दमदार डुअल कैमरों के साथ लॉन्च किया गया, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Tags

Share this story