Realme GT Neo 5 SE: 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ रियलमी का नया फोन हुआ लांच, जानें कीमत

Realme GT Neo 5 SE: अगर आप फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो रियलमी ने अपना बेहतरीन स्मार्टफोन GT Neo 5 SE लॉन्च किया है. इस फोन को स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 प्रोससेर से लैस किया गया है. डिस्प्ले में 1.5K रेजॉलूशन, 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इस फोन में 6.74 इंच का फ्लैट ओएलईडी पैनल दिया गया है. रियलमी GT Neo 5 SE में 16 जीबी तक रैम दी गई है. एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह स्मार्टफोन चलता है, जिस पर Realme UI 4.0 की लेयर है. इसे रियलमी GT Neo 5 का टोन्ड-डाउन वर्जन कहा जा रहा है.
गौरतलब है कि GT Neo 5 को इस साल फरवरी में पेश किया गया था और दावा था कि वह 240W चार्जिंग के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन को फाइनल फैंटेसी और ब्लैक शेड्स में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन की सेल 10 अप्रैल से होगी.
Realme GT Neo 5 SE की क्या है कीमत
रियलमी GT Neo 5 SE के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के दाम 2,099 युआन (लगभग 25,097 रुपये) है. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज को 2,299 युआन (लगभग 27,484 रुपये) में खरीदा जा सकता है. 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 2,399 युआन (लगभग 28,680 रुपये) रखी गई है. चीन में इसके प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो जाएंगे.
धांसू स्मार्टफोन का कैसा है कैमरा
रियलमी के इस जबरदस्त स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा 16MP का है. फोन में 64MP के मेन रियर कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है. सपोर्ट के लिए 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिए गए हैं. इसके टॉप में बीच में पंच-होल है, जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है.
कैसा है बैटरी बैकअप
USB-C पोर्ट के साथ ही डुअल स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है. इसकी बैटरी 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. जो काफी समय तक चलती है. इसमें 5500mAh की बैटरी है, जो 100 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6 जैसी खूबियों से लैस है.
इसे भी पढ़ें: Google Pixel 6a: बंपर धमाका ऑफर में गूगल के इस फोन पर मिल रही पूरे 29% की छूट, जानें फीचर्स