Realme GT Neo 5: 240W फास्ट चार्जिंग के साथ 16GB रैम वाले वैरियंट ने की धमाकेदार एंट्री, जानिए खासियत
Realme GT Neo 5: चीन में रियलमी ने अपना दमदार 240W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन में ढेर सारी खासियत हैं. मिनटों में ये फोन फुल चार्ज हो जाता है. यह व्हाइट, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी का यह नया फोन रियलमी जीटी नियो 5 अब तक का सबसे फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन है. यह फोन दो चार्जिंग वैरियंट 150W फास्ट चार्जिंग और 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में लॉन्च किया गया है. इस नए 150W चार्जिंग वेरियंट वाले स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है.
यह फोन 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर से लैस है. इसके अलावा होल-पंच कटआउट के फ्रंट कैमरा में 16MP का सैमसंग S5K3P9 सेंसर दिया है. रियलमी जीटी नियो 5 स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. यह व्हाइट, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Realme GT Neo 5 की क्या है कीमत
नए रियलमी जीटी नियो 5 के 240W सपोर्ट वेरियंट वाले 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के स्मार्टफोन की कीमत 3,199 चीनी युआन यानी करीब 39,000 रुपये हैं. जबकि 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरियंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 3,499 युआन यानी करीब 42,600 रुपये है.
वही, दूसरे चार्जिंग वेरिएंट 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 2,699 युआन यानी करीब 32,900 रुपये है. जबकि इसमें 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,899 युआन यानी करीब 35,300 रुपये है.
इस धांसू फोन के क्या हैं फीचर्स
ये स्मार्टफोन 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है. इस फोन में स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है और रेजॉलूशन 2772 x 1240 पिक्सल है. यह फोन 10 मिनट से कम में 100 फीसदी यानी फुल चार्ज हो जाएगा. इस नए फोन को आप सिर्फ 30 सेकंड चार्ज करके 2 घंटे तक कॉलिंग कर सकते हैं.
इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट है. इसके 240W फास्ट चार्जिंग वाले वेरियंट में 16GB रैम, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और 1TB स्टोरेज दिया है. इसके साथ ही 150W फास्ट चार्जिंग वेरियंट में आपको तीन 8GB, 12GB और 16GB रैम ऑप्शन और 256GB स्टोरेज मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Redmi 10: बहुत सस्ते में मिल रहा रेडमी का ये स्मार्टफोन, Flipkart पर चल रही बंपर सेल; ये है खासियत