Realme Narzo 50 Pro Review: दमदार बैटरी और शानदार पर्फोर्मेंस, डिस्प्ले भी है लाजवाब

 
Realme Narzo 50 Pro Review: दमदार बैटरी और शानदार पर्फोर्मेंस, डिस्प्ले भी है लाजवाब

Realme ने हाल ही में बजट सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Narzo 50 Pro लॉन्च किया था. अगर आप बजट रेंज में नया स्मार्टफोन देख रहे हैं और Realme Narzo 50 Pro लेने की सोच रहे हैं लेकिन कुछ कन्फ्यूजन है तो आज हम आपके लिए Narzo 50 Pro का रिव्यू लेकर आए हैं इस रिव्यू में आप जान पाएंगे कि, आपके लिए ये फोन अच्छा रहेगा या नहीं. आइए जानते हैं डिटेल रिव्यू..

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Narzo 50 Pro का डिजाइन ज्यादा प्रीमियम तो नहीं कह सकते हैं लेकिन ठीक-ठाक है. फोन को एक हाथ में आसानी से पकड़ सकते हैं फोन का रियर पैनल ग्लॉसी और मैट फीनिश के साथ आता है. फोन के रियर में रेक्टैंगुलर कैमरा सेटअप दिया गया है साथ ही बॉक्स में कवर भी मिलता है जिसको इस्तेमाल करने से फोन के गिरने के चांस काफी कम हो जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

डिस्प्ले

Realme Narzo 50 Pro में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है इसमें दिया गया डिस्प्ले अल्ट्रा-स्मूद है और व्यूइंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा मिलता है. फोन में वीडियो प्ले का एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा मिलता है और 120Hz रिफ्रेश रेट होने की वजह से आपको गेमिंग में भी फुल मजा मिलेगा. गेम खेलते समय ग्राफिक्स काफी अच्छे दिखते हैं और कलर्स भी बढिया मिलते हैं. इस बजट के हिसाब से फोन का डिस्प्ले काफी बढिया और ब्राइट है.

पर्फोर्मेंस

पर्फोर्मेंस की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro में Helio G96 चिपसेट दिया गया है जो एक गेमिंग प्रोसेसर है फोन में 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है. फोन में मल्टीटास्किंग काफी अच्छे से हो जाती है फोन में मिलने वाली रैम और स्टोरेज भी काफी बढिया है. अगर फोन में ज्यादा देर तक गेमिंग करते हैं या वीडियो प्ले करते हैं तब भी फोन बिल्कुल स्मूद चलता है इस फोन में हीटिंग और हैंगिंग का कोई इसू नहीं है. Narzo 50 Pro में काफी हाई-गेमिंग भी कर रही है अगर आप कोई हैवी गेम खेलते हैं तब भी आपको हैंगिंग की कोई शिकायत नहीं होगी क्योंकि फोन में स्पेशल गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है.

नया Narzo 50 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है अगर फोन में एंड्रॉयड 12 मिलता तो ओर भी अच्छा रहता खैर फोन चलने में काफी स्मूथ और फास्ट है. फोन का इंटरफेस काफी क्लीन है आप कई सारे ऐप्स को एकसाथ इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको कोई दिक्कत नहीं होगी.

कैमरा और बैटरी

कैमरा की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लैंस और 2MP का एक अन्य सेंसर मिलता है. फोन से ली गई फोटोज काफी डिटेल्ड और क्लीयर मिलती है दिन में खींची गई फोटो काफी बढिया मिलती है साथ ही रात में भी फोटोज काफी क्लीयर मिलती है. फोटो में डिटेलिंग काफी अच्छी देखने को मिलती है इस फोन का कैमरा आपको जरूर पसंद आएगा क्योंकि इसका काफी अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक करने में सक्षम है. इसके कैमरा में कई सारे फीचर्स और मोड्स भी दिए गए हैं जिनकी मदद से आप काफी बढिया फोटो क्लिक कर सकते हैं. फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो काफी बढिया सेल्फी क्लिक करता है.

इस फोन में 5,000mAh की बङी बैटरी दी गई है जो 33W SuperDart फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है औसत इस्तेमाल करने पर इसकी बैटरी 1 या फिर एक दिन से ज्यादा ही चलेगी. फास्ट चार्जिंग होने की वजह से ये फोन चार्ज भी काफी तेज होता है. कुल मिलाकर कहें तो फोन का बैटरी बैकअप एक आम यूजर के लिए काफी अच्छा है.

हमारा निर्णय

Realme Narzo 50 Pro के कीमत की बात करें तो फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है वहीं इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है. कीमत के हिसाब से फोन काफी बढिया है इसमें काफी सारे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं फोन का कैमरा अच्छा है, पर्फोर्मेंस भी अच्छी है साथ ही फोन की बैटरी भी काफी बढिया है. अगर आपको इस रेंज में एक अच्छा फोन लेना है तो Realme Narzo 50 Pro आपके लिए एक बढिया ऑप्शन बन सकता है.

यह भी पढें: खुशखबरी: Twitter में जल्द आ रहा है ये नया फीचर, जानिए यूजर्स को कब मिलेगा ये फीचर

Tags

Share this story