Realme Narzo 60 5G: 2.5 लाख फोटो स्टोरेज के साथ इस दिन लॉन्च होगा रियलमी का नार्जो 60 फोन, जानें फीचर्स

 
Realme Narzo 60 5G: 2.5 लाख फोटो स्टोरेज के साथ इस दिन लॉन्च होगा रियलमी का नार्जो 60 फोन, जानें फीचर्स

Realme Narzo 60 5G: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Narzo 60 को भारत में लॉन्च करने की तारीख पक्की कर दी है। फोन 26 जून को लॉन्च होने जा रहा है जिसमें केवल अब दो दिन का ही समय बचा है। फोन का टीजर लॉन्च करते हुए कंपनी ने इसके डिस्प्ले और डिजाइन से संबंधित कुछ खुलासे भी किए हैं। हालांकि स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अभी नहीं किया गया है। लेकिन Realme Narzo 60 का टीजर फोन के बारे में बहुत कुछ कहता है। Realme Narzo 60 को Amazon पर उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके लिए ई-कॉमर्स ने एक माइक्रोसाइट भी चालू कर दी है।

यह फोन Realme Narzo 50 की विरासत को आगे लेकर जाएगा। हालांकि टीजर देखकर पता लगता है कि यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए Realme 11 Pro के जैसा दिखता है। कंपनी ने इसके लिए एक लैंडिंग पेज भी बनाया है जिस पर इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स सामने आए हैं। टीजर में फोन का बैक पैनल डिजाइन साफ साफ देखा जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Realme Narzo 60 5G के क्या हैं फीचर्स

रियलमी 11 Pro से यह फोन डिजाइन में हूबहू मिलता है। रियर में गोल रिंग वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 100MP का होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, फोन का कर्व्ड डिस्प्ले भी यहां नजर आ जाता है। चारों तरफ के बेजल काफी पतले मिलने वाले हैं। कहा जा रहा है कि सीरीज में कंपनी Realme Narzo 60 और Realme Narzo 60 Pro को लॉन्च कर सकती है। Geekbench पर Realme Narzo 60 को MediaTek Dimensity 6020 SoC प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ देखा जा चुका है।

वहीं, Amazon India ने भी फोन के लिए एक लॉन्चिंग पेज बनाया है। फोन की डिस्प्ले की बात करें तो यह 61° कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला है जिसमें बेजल बेहद पतले होंगे। 2.5 लाख फोटो स्टोर करने की मैमोरी कैपिसिटी फोन के अंदर बताई गई है। यह 1TB स्टोरेज के साथ आने वाला है, जिसमें एक्सटर्नल microSD कार्ड का सपोर्ट भी शामिल है। इसका मतलब है कि आप हो इस फोन में बहुत ज्यादा स्टोरेज मिल सकता है।

स्मार्टफोन की क्या है स्पेसिफिकेशन्स

इसके बारे में कंपनी ने अधिकारिक टीजर में खुलासा नहीं किया है। लेकिन इसकी गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट से लैस होगा। साथ में 8 GB RAM होगी। एंड्रॉयड 13 पर ऑपरेट करने वाला Realme Narzo 60 फोन Realme UI 4.0 की स्किन के साथ आ सकता है।

इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुए Asus Zenfone 10 के फीचर्स और कलर्स, जानिए खूबी

Tags

Share this story