Realme Narzo 60: जबरदस्त स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन जल्द मारेगा एंट्री, जानें क्या होगा खास

 
Realme Narzo 60: जबरदस्त स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन जल्द मारेगा एंट्री, जानें क्या होगा खास

Realme Narzo 60: Realme ने हालही में Realme 11 Series को भारत में लॉन्च किया था. अब कंपनी जल्द ही रियलमी नारजो 60 सीरीज (Realme Narzo 60 Series) को देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस फोन को कंपनी काफी नए तकनीक पर बना रही है. इस नए स्मार्टफोन को कंपनी 6 जुलाई 2023 को मार्केट में उतार सकती है. हालही में इस फोन का टीजर भी जारी हुआ था. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये नया फोन 1TB स्टोरेज के साथ आने वाला है. इसके अलावा इस फोन में बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे.

Realme Narzo 60

आपको बता दें कि 6 जुलाई को रियलमी इस नए स्मार्टफोन को औपचारिक रुप से लॉन्च कर देगी. कंपनी इस फोन के साथ ही Realme Narzo 60 Pro को भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी का आने वाला नया स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. वहीं Realme Narzo 60 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर मिलने की संभावना है. दोनों ही फोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 को लेकर आएंगे. इन दोनों फोन में आपको एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है. साथ ही इन्हें लेदर फिनिश में पेश किया जा सकता है जो इसके लुक में चार चांद लगाने में सक्षम होगा.

WhatsApp Group Join Now

Realme Narzo 60 Features

अब इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी आने वाले इस नए फोन में 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले प्रदान करेगा. ये 90Hz रिफ्रेश रेट देगा, और फोन के ऊपरी भाग के बाएं कोने पर एक पंच होल के साथ 6.43 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं प्रो वैरिएंट में आपको 2412 x 1080 पिक्सल की रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा. इस फोन में 64MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा. इसके अलावा इस फोन में 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी दी जाएगी. ये बैटरी 33W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Realme Narzo 60 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी Realme Narzo 60 को करीब 20 हजार रुपए तो वहीं Realme Narzo 60 Pro को कंपनी लगभग 25 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Jio Phone 5G लॉन्च होने से पहले जियो फोन की पहली झलक सामने आई, जानिए कीमत

Tags

Share this story