Realme Narzo N53: 8GB रैम के साथ मिलती है 5000mAh की तगड़ी बैटरी, जानें कीमत
Realme Narzo N53: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने हालही में अपने बजट स्मार्टफोन Realme Narzo N53 का 8जीबी रैम वैरिएंट मार्केट में लॉन्च कर दिया है. वहीं Realme Narzo N53 स्मार्टफोन के इस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज भी प्रदान कराई है. आपको बता दें कि इससे पहले Realme Narzo N53 सिर्फ 6GB रैम के साथ दो ही रंगों के ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध था. ऐसे में इस स्मार्टफोन का नया वैरिएंट काफी स्टाइलिश माना जा रहा है. वहीं इस स्मार्टफोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है.
Realme Narzo N53 Specifications
Realme Narzo N53 के नए वैरिएंट में 6.74 इंच मिनी ड्रॉप डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. वहीं ये स्मार्टफोन Unisoc T612 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी AI कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इसमें नाइट मोड, पोर्टेट मोड, एचडीआर, एआई सीज और बोकेह इफेक्ट जैसे कई कैमरा मोड्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. सेल्फी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इस फोन का वजन महज 182 ग्राम है.
Realme Narzo N53 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के 8जीबी वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी है. इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन को फैदर गोल्ड और फैदर ब्लैक जैसे रंगों में मार्केट में उतारा है. वहीं इस स्मार्टफोन की सेल 25 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुकी है.
ऐसे में अभी खरीदने पर कंपनी द्वारा लोगों को 2 हजार रुपए का डिस्कॉउंट भी दिया जा रहा है. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो रियलमी का ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 5G Smartphones 15 हजार के अंदर आने वाले जबरदस्त स्मार्टफोन्स, मिलती है तगड़ी बैटरी, जानें फुल डिटेल्स