Realme Neo GT 5: 240W की फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द आने वाला है ट्रिपल कैमरे वाला फोन, जानें खासियत
Realme Neo GT 5: इंतजार की घड़ियां ख़त्म होने वाली हैं. रियलमी जल्द ही 240W पॉवर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ अपना ब्रांड न्यू स्मार्टफोन जल्द ही पेश करेगा. इस फोन को चीन में आने वाले हफ्ते में यानि 9 फरवरी को लॉन्च किया जाना है. रियलमी का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन है.
यह पहला ऐसा फोन होगा, जो 240W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा इस फोन में आपको लेटेस्ट क्वालकॉम प्रोसेसर हो सकता है. रियलमी फोन में केवल एक एलईडी लाइन है और इसे बड़ा बैक कैमरा मॉड्यूल में रखा गया है. कंपनी के टीजर से पता चलता है कि रियलमी जीटी नियो 5 को मैट फिनिश के साथ एक अनोखे पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.
Realme Neo GT 5 की क्या है खासियत
इसमें रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर शामिल है, जिसमें OIS का भी सपोर्ट दिया जाएगा. टीजर से पता चला है कि नया रियलमी फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा. स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. रीमियम फोन्स में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
कंपनी दो मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. उनमें से एक 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा. दूसरे वेरिएंट में 240W चार्जिंग के लिए सपोर्ट होगा और इसमें 4,500mAh की छोटी बैटरी होगी. ये बहुत ही कम समय में बैटरी को चार्ज करने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़ें: दिलों पर छुरियां चलाने आया Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन, कैमरे में मिलेंगे DSLR वाले फीचर! जानें कीमत