Realme New Smartphone: लॉन्च डेट कन्फर्म होते ही Flipkart पर पेज हुआ लाइव, जानें डिटेल्स
Realme New Smartphone: रियलमी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. लॉन्च डेट कन्फर्म होते ही कंपनी ने ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसका लाइव पेज जारी कर दिया है. रियलमी सी55 के लॉन्च डेट का खुलासा ब्रांड ने पहले ही कर दिया है कि वो फोन को 21 मार्च को पेश करेगी. रियलमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर एक पेज भी लाइव कर दिया गया है. इसमें फोन की लॉन्च डेट कंफर्म होने के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया गया है. फोन भारत में 3 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ हो सकता है, जिसकी कीमत 10 हजार से थोड़ी अधिक होने की संभावना है.
अगर आप एक बजट फ्रेंडली फोन लेने की सोच रहे हैं तो आप रियलमी का सी55 परफेक्ट होगा. कंपनी में इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है. ये फोन जल्द ही बाजार में मौजूद होगा. भारत में रियलमी सी55 को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
Realme New Smartphone के क्या होंगे फीचर्स
फोन में PDAF के साथ 64MP का मुख्य कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर होगा. इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा होगा. ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. रियलमी सी55 में 6.72 इंच का 392 पीपीआई IPS LCD पैनल डिस्प्ले हो सकती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है.
इसका बेस वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ हो सकता है, जिसकी कीमत 10 हजार से थोड़ी अधिक होने की संभावना है. जबकि, टॉप वेरिएंट की कीमत 15 हजार के आस-पास हो सकती है. भारत में 21 मार्च को दोपहर 12 बजे रियलमी C55 फोन लॉन्च होगा. ये फोन पहले से इंडोनेशिया मार्केट में उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें: Oppo Sale: लूट लो! 5000 कैशबैक ऑफर में मिल रहा फ्लिप फोन, जानिए कितनी है छूट