Realme Pad 2: 8360mAh की बैटरी और दमदार स्टोरेज के साथ इस नए टैबलेट में हैं शानदार फीचर्स, कीमत 20 हजार से कम
Realme Pad 2: Realme ने हालही में अपना एक नया टैबलेट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस टैब में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स और तगड़ा स्टोरेज भी प्रदान कराया है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने Realme Pad 2 को बाजार में उतारा है. इस नए टैबलेट में कंपनी ने 11.5 इंच का बड़ा डिस्प्ले, शानदार बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी प्रदान कराया है. साथ ही ये क्वॉड स्पीकर सेटअप के साथ आया है. इतना ही नहीं इस टैब में कंपनी ने 8 जीबी रैम उपलब्ध कराया है.
Realme Pad 2 Features
आपको बता दें कि कंपनी ने नए टैबलेट Realme Pad 2 को इमैजिनेशन ग्रे और इंस्पिरेशन ग्रीन कलर में मार्केट में उतारा है. इसके साथ ही इसमें 11.52 इंच का 2K एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. इस डिस्प्ले का रेजॉलशून 2000x1200 पिक्सल है. डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट, 450 निट्स की पीक ब्राइटनैस, ब्लू लाइट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही ये टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. साथ ही ये 6 और 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ आया है. स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराई है. वहीं ये टैबलेट एंड्रॉयड 13 ओएस पर बेस्ड है जिसमें Realme UI 4.0 की लेयर है. कंपनी द्वारा इस नए टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है.
Realme Pad 2 Battery
इस नए टैबलेट की बैटरी के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 8360mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 33W की सुपरवूक चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कनेक्टीविटी के लिए टैब में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ क्वॉड स्पीकर सेटअप प्रदान कराया गया है.
Realme Pad 2 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए टैब के 6GB और 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 8GB और 256GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी है. इसके साथ ही आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करने पर आपको इस टैब पर 1500 रुपए की अतिरिक्त छूट भी प्रदान कराई जाएगी. इस टैब को 1 अगस्त 2023 से खरीदा जा सकेगा. वहीं इसकी प्री बुकिंग 26 जुलाई 2023 से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Realme C51 8GB RAM और 5000mAh की बैटरी के साथ दस्तक देगा ये नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स