6000mah की पावरफुल बैटरी के साथ रियलमी का ये दमदार फ़ोन इस तारिख को होगा लॉन्च, जानें

 
6000mah की पावरफुल बैटरी के साथ रियलमी का ये दमदार फ़ोन इस तारिख को होगा लॉन्च, जानें

Realme C25 का भारत में लॉन्च होना लगभग तय हो गया है. कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर रीयलमी C सीरीज के इस फोन की भारत में एंट्री को टीज कर दिया है. माधव सेठ के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक 6000mAh बैटरी से लैस यह फोन अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन 3 अप्रैल या अप्रैल के तीसरे हफ्ते में भारत में एंट्री कर सकता है. बतादे कंपनी ने इस फोन को पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया था.

रियलमी C25 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी IPS LCD दिया गया है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G70 चिपसेट दिया गया है.

https://twitter.com/MadhavSheth1/status/1376437765135429632?s=20

फोन की स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है, जिसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 4G एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं. सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/realmeIndia/status/1376511960267825156?s=20

रियलमी सी25 फोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.5x75.9x9.6mm है और भार 209 ग्राम.

ये भी पढ़ें: देश का पहला एयर प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी से लैस फैन, Havells ने किया लॉन्च

Tags

Share this story