Realme TV Stick: पुराने टीवी को बनाएं स्मार्ट, इस टीवी स्टिक की मदद से चलेगी ओटीटी ऐप, जानें कीमत

 
Realme TV Stick: पुराने टीवी को बनाएं स्मार्ट, इस टीवी स्टिक की मदद से चलेगी ओटीटी ऐप, जानें कीमत

Realme TV Stick: गांव और शहरों में अभी भी ऐसे पुराने टीवी चल रहे हैं जिनमें ओटीटी ऐप नही चल पाते हैं. ऐसे में वेब सीरीज देखना काफी मुश्किल हो जाता है. यह एक ऐसा डिवाइस होता है जो आपको साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट कर देता है. दिखने में यह एक पेन ड्राइव की तरह होता है लेकिन इसका असल काम नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलना होता है.

अगर आपके पास पुरानी टीवी है तो उसे स्मार्ट टीवी कैसे बनाना है ये आपको स्मार्ट TV Stick का उपयोग करके मिल सकता है. अगर अभी आपका बजट स्मार्ट टीवी खरीदने का नहीं है तो पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट करके पुराने टीवी में ही स्मार्ट टीवी का आनंद उठा सकते हैं. आइये जानते हैं इस स्मार्ट टीवी की क्या है कीमत.

WhatsApp Group Join Now

Realme TV Stick की क्या है कीमत

इसे आप अमेजॉन इंडिया या फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं. स्मार्ट TV Stick 2500 रुपये से 4000 रुपये तक में आ जाएगी. अपने बजट के हिसाब से आप इस फायर स्टिक को चुनें. इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है और ये आपके बजट में आ सकता है.

Realme TV Stick: पुराने टीवी को बनाएं स्मार्ट, इस टीवी स्टिक की मदद से चलेगी ओटीटी ऐप, जानें कीमत
flipkart

यह फायर स्टिक आपके Wi-Fi से कनेक्ट हो सकता है और इसके अंदर प्री-इंस्टॉल ऐप्स आपके मनोरंजन के साधन को साधारण टीवी पर ही बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्ट TV Stick में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म और यूट्यूब सब कुछ इंस्टॉल पहले से होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Murphy Heater: हड्डियों में बना रहता है भीषण दर्द तो ले आएं सिकाई वाला हीटर, जानें खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story