अगर आप भी Paytm चलाते हैं तो बेशक ये खबर आपके लिए ही है. दरहसल आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ट्रिक के बारे में जिससे आप Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने पर 100 प्रतिशत कैसबैक पा सकते हैं. जी हां आपने सही पढ़ा है. ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनकी बदौलत आप Paytm से 100 प्रतिशत तक का कैसबैक प्राप्त कर सकते हैं. बस आपको ये टिप्स को रिचार्ज करने से पहले ध्यान रखना हैं. क्योंकि इन ट्रिक्स से आप किसी भी रिचार्ज पर कैसबैक ले सकते हैं. हालांकि आपको बता दें कि ये 100 प्रतिशत कैसबैक रोजाना नहीं मिलता है.
ये है Paytm कि तरकीब
आपको भी कैसबैक लेना है तो सबसे पहले आपको Paytm के ऐप में जाना होगा. उसके बाद Mobile Recharge सेक्शन में जाकर आप मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे. Next Step पर जाने से पहले आप Network Provider भी चेक कर लें. यानी कि आपका सिम किस कंपनी का है. जैसे एयरटेल, जीयो, या वोडाफोन. नेटवर्क प्रोवाइडर सलेक्ट करने के बाद अगले पेज जाएं लेकिन पेमेंट वाले पेज पर जाने से पहले Apply Promocode लिखा हुआ आपको दिखेगा. तो पेमेंट करने से पहले आपको इसको सलेक्ट करना होगा.

इसके साथ ही आपको Fast Forward का चयन भी नहीं करना है. नहीं तो आपको कैसबैक नहीं प्राप्त होगा. Apply Promocode में जाने के बाद CRORECLUB दर्ज करें. अगर आप उसके लिए योग्य होंगे तो आप भी उन भाग्यशाली लोगें में शामिल हो सकते हैं जिन्हें मोबाइल रिचार्ज करने पर 100% Cashback मिलेगा. अधिकतम Cashback 1,000 रुपए तक का मिल सकता है. हालांकि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि किसी को एक हजार रुपए का कैसबैक मिल जाए. लेकिन आपको कैसबैक लेने के लिए इन स्टेप्स को जरुर फॉलो करना होगा.
यह भी देखें: पंखे कि कीमत आज ही घर ले आएं ये AC, गर्मी से तुरंत मिल जाएगी राहत, अभी जानें ऑफर