Rechargeable LED Bulb: अब बच्चों की पढ़ाई में नहीं आएगी कोई अड़चन, लाइट जाने के बाद भी जलेगा बल्ब, जानें खूबियां

 
Rechargeable LED Bulb: अब बच्चों की पढ़ाई में नहीं आएगी कोई अड़चन, लाइट जाने के बाद भी जलेगा बल्ब, जानें खूबियां

Rechargeable LED Bulb: अक्सर गांव में लाइट चली जाती है जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब होती है. अब टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है. मार्केट में ऐसे एलईडी बल्ब आ गए हैं जो चार्ज होते हैं और लाइट जाने के बाद भी जलते रहते हैं. इसके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है, यह ऑटोमेटिकली चार्ज हो जाते हैं.

शहरों में भी कई बार बिजली चली जाती है, ऐसे समय ये रिचार्जेबल बल्ब बहुत काम आते हैं. इन बल्ब में इन-बिल्ट बैटरी दी गई होती है जो ऑटोमैटिक चार्ज होते हैं. इन्हें इसे इंस्टॉल करना काफी आसान होता है. बल्ब की रिचार्जेबल बैटरी लाइट जाने के बाद अपना जादू दिखाती है. लाइट नहीं रहने पर कमरे में अच्छी रोशनी देते हैं. आइये जानते हैं क्या है इसकी कीमत.

WhatsApp Group Join Now

Rechargeable LED Bulb की क्या है कीमत

CROMPTON Emergency LED Bulb: ये बल्ब 12 वाट के आते हैं. ये आपको ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आसानी से मिल जाएगा. इसकी असल कीमत 600 रूपए है लेकिन इसमें आपको 17 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 499 रूपए हो जाएगी.

Rechargeable LED Bulb: अब बच्चों की पढ़ाई में नहीं आएगी कोई अड़चन, लाइट जाने के बाद भी जलेगा बल्ब, जानें खूबियां
Orient 9W LED Bulb

Halonix Prime LED Bulb: इसकी असल कीमत 599 रूपए है लेकिन इसमें आपको 33 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 399 रूपए हो जाएगी. मार्केट में मिलने वाले इस बल्ब को बेहद ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Orient 9W LED Bulb: ये बल्ब 9 वाट के आते हैं. ये आपको ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आसानी से मिल जाएगा. इसकी असल कीमत 950 रूपए है लेकिन इसमें आपको 51 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 470 रूपए हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Year Ender 2022: प्रीमियम डिजाइन के साथ 5G स्मार्टफोन की रही भरमार, जानें कौन से फोन ने चुराया आपका दिल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story