Redmi 12: जेड ब्लैक कलर में दस्तक देगा कंपनी का नया स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत

Redmi 12: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही अपना एक बजट स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. दरअसल आपको बता दें कि Redmi का बजट कैटेगरी स्मार्टफोन Redmi 12 को कंपनी अगले महीने देश में उतार सकती है. कंपनी ने इसके मूनस्टोन सिल्वर कलर की पुष्टि की थी. अब कंपनी इसे जेड ब्लैक कलर में भी मार्केट में उतारेगी. इस फोन को भी कंपनी क्रिस्टल ग्लास फिनिश में पेश कर सकती है. साथ ही इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
Redmi 12
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को कंपनी पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतार चुकी है. Xiaomi के इस सब-ब्रांड ने पिछले महीने Redmi 12 को कुछ देशों में उतारा था. इस फोन में कंपनी ने MediaTek G88 SoC प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. Xiaomi ने बताया है कि Redmi 12 को 1 अगस्त को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी की वेबसाइट पर एक अलग लैंडिंग पेज के जरिए इस स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का टीजर दिया गया है. इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और 90 Hz का रिफ्रेश रेट है.
Redmi 12 Features
अब इस फोन के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी ने इसमें 6.79 इंच का डिस्प्ले दिया हुआ है. डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है. इस स्मार्टफोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है. साथ ही कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है. वहीं ये फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इस फोन में 8GB तक RAM और 256 GB की स्टोरेज दी गई है. कंपनी ने इसमें 5000 mAh की बैटरी प्रदान कराई है जो 18 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Redmi 12 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस फोन की कीमत यूरोप में 199 यूरो (लगभग 17,000 रुपए) का था. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को भारत में करीब 15 से 20 हजार रुपए की कीमत में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Honor MagicPad 13 में मिलता है 16GB RAM और 13 इंच डिस्प्ले, जानें कितनी है कीमत