Redmi 12 Pro Plus: नए 5G फोन से उठा घूंघट! आने वाला है धमाल मचाने 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

 
Redmi 12 Pro Plus: नए 5G फोन से उठा घूंघट! आने वाला है धमाल मचाने 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Redmi 12 Pro Plus: शाओमी जल्द ही भारत में रेडमी 12 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. किफायती दाम में एक अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो रेडमी का ये स्मार्टफोन वाकई दमदार है. इसे फीचर्स और कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी है. किसी दूसरे फोन के मुकाबले ये कई गुना बेहतर है.

ये एक मिड-रेंज फोन हो सकता है. इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है. फोन का बेस मॉडल 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 8GB रैम पैक करता है. जानकारी के मुताबिक़ इसमें स्टोरेज के लिए काफी ज्यादा मेमोरी दी गई है जो डेटा संभलकर रखने के लिए पर्याप्त है. ये स्टोरेज पहले डेस्कटॉप में आती थी. टेक्नोलॉजी के साथ-साथ दुनिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है.

WhatsApp Group Join Now

Redmi 12 Pro Plus के क्या हो सकते हैं फीचर्स

नया स्मार्टफोन कंपनी के रेडमी नोट 12 5G सीरीज का हिस्सा है जो फिलहाल चीन में पेश किया गया है. कंपनी ने इस सीरीज में 3 फोन पेश किए हैं. इसमें रेडमी Note 12, रेडमी Note 12 Pro और रेडमी Note 12 Pro Plus शामिल हैं. भारत में शाओमी केवल रेडमी Note 12 Pro Plus मॉडल ला सकती है.

इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी OLED स्क्रीन मिल सकती है. फोन 120Hz तक की रिफ्रेश रेट की पेशकश कर सकता है. स्मार्टफोन के मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट से लैस होने की संभावना है. इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम दिए जाने की उम्मीद है.

Redmi 12 Pro Plus: नए 5G फोन से उठा घूंघट! आने वाला है धमाल मचाने 200MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Redmi

क्या हो सकती है इस जबरदस्त स्मार्टफोन की कीमत

इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम हो सकती है. स्मार्टफोन चीन में 2,099 युआन (लगभग 23,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर आता है. भारत में रेडमी नोट 12 प्रो प्लस के चीनी मॉडल के समान स्पेसिफिकेशंस मिलने की उम्मीद है.

फोटोग्राफी में कैसा है इसका कैमरा

फोन के 3 अन्य सेंसर के साथ जोड़े गए रियर पर 200MP का मुख्य सेंसर हो सकता है. फोन के फ्रंट में स्मार्टफोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा मिल सकता है.डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है. इसमें 120 वॉट तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel 6a Offer: बहुत सस्ते में मिल रहा 5G स्मार्टफोन! सीधे आधे कर दिए इस फोन के दाम, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story