Redmi 12: 50MP कैमरे वाले रेडमी फोन ने मार्केट में मचाया तहलका, मिल रही 5000mAh बैटरी; जानें फ़ीचर्स

 
Redmi 12: 50MP कैमरे वाले रेडमी फोन ने मार्केट में मचाया तहलका, मिल रही 5000mAh बैटरी; जानें फ़ीचर्स

Redmi 12: शाओमी मार्केट में लेकर आया है कम बजट में फीचर्स से लैस स्मार्टफोन। अगर आप कम बजट में ज्यादा फीचर्स वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Redmi 12 पर आकर आप की तलाश खत्म हो सकती है। यह स्मार्टफोन कम प्राइस में दमदार फीचर्स से लोडेड है। Xiaomi बहुत जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।

Xiaomi ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Redmi 12 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन उस सेगमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया है जो ₹10,000 से ₹12,000 का एक डीसेंट और फीचर्स से लैस फोन लेना चाहते हैं। कंपनी ने इसे Redmi 11 के अपग्रेड के तौर पर बाजार में उतारा है। अगर प्राइस ब्रैकेट को ध्यान में रखें तो इतने कम दाम में Redmi 12 में यूजर्स को धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now

Redmi 12 की क्या है कीमत

Xiaomi ने Redmi 12 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जबकि इसके ऊपर का वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 4 GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 149 $ यानी करीब ₹12,000 है। अभी तक 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

रेडमी 12 में ग्राहकों को 6.79 inch की डिस्प्ले मिलती है। फिलहाल अभी Xiaomi ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया है लेकिन भारतीय बाजार में Redmi की लोकप्रियता को देखकर माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च करेगी।

Redmi 12 की क्या हैं खूबियां

Xiaomi ने Redmi 12 में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन में 6.79 inch की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए Xiaomi ने इसमें एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड स्लाट भी उपलब्ध कराया है।

कैसी है कैमरा क्वालिटी

अगर इसके कैमरा सिस्टम की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। सेकंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला कैमरा है। तीसरा कैमरा 2 MP का वाइड एंगल कैमरा है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है। Redmi 12 को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है। इसके साथ ही इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप C पोर्ट दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: LG Gram Laptop: डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ एलजी ने पेश किया बेहतरीन लैपटॉप, जानिए कीमत

Tags

Share this story