Redmi 12C Smartphone: शाओमी 4 कलर ऑप्शन में 30 मार्च को पेश करेगा नया स्मार्टफोन, देखते ही कहेंगे- चुरा लिया है तुमने जो दिल को!
Redmi 12C Smartphone: कंपनी ने 30 मार्च को भारत में एक नए लॉन्च इवेंट की पुष्टि की है. वह इवेंट में रेडमी नोट 12 4G को भारत में अपने नए नोट सीरीज फोन के रूप में लॉन्च करेगी. कंपनी का कहना है कि 12C इंडिया वैरिएंट ग्लोबल वैरिएंट के जैसा ही होगा. 12C भारत में चार कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, पर्पल और ग्रीन में लॉन्च होगा. फोन MediaTek Helio G85 SoC चिपसेट के साथ आ सकता है. माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 512GB तक स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है. Redmi 12C में 5000mAh की दमदार बैटरी है. यह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन का वजन लगभग 192 ग्राम है.
शाओमी जल्द ही बजट रेंज में नया स्मार्टफोन रेडमी 12C पेश करने जा रहा है. फोन में पॉली कार्बोनेट से बना एक रियर पैनल डिज़ाइन है. शाओमी फोन को 4GB और 6GB रैम और 64GB / 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है. इसमें 6GB तक रैम और 5GB एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट होगा.
Redmi 12C की क्या है कीमत
फोन में फ्रंट कैमरे के लिए सबसे ऊपर एक छोटा वाटरड्रॉप नॉच है. फोन एक स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट पैनल भी दिया गया है. इंडोनेशिया में, फोन IDR 1,399,000 (लगभग 7,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. भारत में 12C की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी. स्मार्टफोन को चीन में लगभग 8,400 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.
स्मार्टफोन में 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल-कैमरा सेटअप और डेप्थ मैपिंग के लिए QVGA लेंस है. सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है. फोन 30 FPS तक 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. फोन 1650 × 720 पिक्सल के HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी स्पोर्ट करता है.
इसे भी पढ़ें: Redmi A2 Plus: 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ रेडमी ने पेश किया नया स्मार्टफोन, जानिए खूबी