Redmi 13C: 50 मेगापिक्सल के साथ धूम मचाएगा रेडमी का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

 
Redmi 13C

Redmi 13C: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन देश में लॉन्च करने वाला है. दरअसल कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन Redmi 13C मार्केट में लॉन्च करने वाला है. जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा. साथ ही इस फोन में कंपनी दमदार बैटरी भी प्रदान करा सकती है जिसकी मदद से इसमें आपको शानदार बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगा.

Redmi 13C Specifications

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा इसमें एक पावर बटन और वॉल्‍यूम रॉकर फोन के राइट साइड में उपलब्ध कराया जाएगा. ये नया फोन नॉच डिस्‍प्‍ले के साथ उतारा जाएगा. वहीं इसके बेजल्‍स थोड़े मोटे दिए गए हैं. इस नए फोन में सिंगल स्‍पीकर ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट और माइक्रोफोन की भी मौजूदगी रहेगी. वहीं जानकारी के मुताबिक रेडमी इसे लाइट ग्रीन, ब्‍लैक और ब्‍लू जैसे रंगों में बाजार में उतार सकती है. वहीं इसमें एक 6.6 इंच का अमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देगा. वहीं इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज भी मिलने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now

Redmi 13C Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी अपने इस स्मार्टफोन को इस साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसमें आपको मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी 5000एमएएच की दमदार बैटरी उपलब्ध कराएगी. ये बैटरी 33 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगी. अब इसकी कीमत को देखें तो फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे कंपनी 15 से 20 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

 

यह भी पढ़ेंOnePlus Buds 3 33 घंटों की जबरदस्त बैटरी के साथ धूम मचाएगा वनप्लस के नए ईयरबड्स, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story