Redmi A2: रेडमी के फोन लोगों को बहुत पसंद आते हैं. अगर आप कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो रेडमी ब्रांड बेस्ट है. रेडमी का एक नया स्मार्टफोन A2 काफी नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. रेडमी ने पिछले साल सितंबर में रेडमी A1 को लॉन्च किया था, जोकि एक कीफायती डिवाइसों में से एक है. लोकप्रिता को देखते हुए रेडमी ए1 का अलग मॉडल रेडमी ए2 मार्केट में उतरने की तैयारी में है. इस नए स्मार्टफोन का रेंडर पहले ही लीक हो गया है. पता चला है कि रेडमी A1 की जगह लेने रेडमी A2 आ रहा है.
स्मार्टफोन में डुअल-सिम 4, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई मिल सकता है. ऑडियो के लिए 3.5MM हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आएगा. फोन के डाइमेंशन्स भी शेयर किए गए. यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12 (गो संस्करण) पर चलता है. इस नए स्मार्टफोन का रेंडर पहले ही लीक हो गया है.

Redmi A2 में क्या होंगे फीचर्स
स्मार्टफोन में वाटर नॉच डिस्प्ले और डुअल कैमरा है. फोन में मैट टेक्सचर समेत पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल मिलेगा. स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. ये फोन MediaTek Helio G36 SoC द्वारा चलेगा. इसके अलावा, डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है. स्मार्टफोन में डुअल-सिम 4, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई मिल सकता है.
रेडमी A2 में 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसके चारों तरफ बेज़ेल होंगे. इसमें पीछे की तरफ डुअल 8MP AI कैमरे होंगे. रियर कैमरों को एक LED फ्लैश मॉड्यूल द्वारा सपोर्ट प्रदान की जाएगी. स्मार्टफोन की कीमत EUR 109 यानी करीब 9,500 रुपये होने का अनुमान है. ऑडियो के लिए 3.5MM हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आएगा.
इसे भी पढ़ें: Swing Smartwatch: घड़ी दिखाओ और पैसे पाओ! QR Code के साथ आ गई बेहतरीन स्मार्टवॉच, जानिए फीचर्स