Redmi Buds 4 Active: 10 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट तक चलने वाले ईयरबड्स आ गए, जानिए कीमत
Redmi Buds 4 Active: अगर आप रेडमी का गेमिंग और मूवी मोड वाला ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एकदम परफेक्ट है. रेडमी ने बड्स 4 एक्टिव पेश किया है. ये ईयरबड्स फुल चार्जिंग में 30 घंटे चलने की क्षमता रखता है. ये लो लेटेंसी मोड और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट जैसे फीचर्स के लिए परफेक्ट है. रेडमी इस वायरलेस ईयरबड्स में 12mm बेस प्रो ड्राइवर्स दे रही है. आपको ये जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि ये वाटरप्रूफ है जो पानी की बूंदे पड़ने पर ख़राब नहीं होते हैं. इसमें नॉइज़ कैंसलेशन का फीचर दिया हुआ है जिससे बाहर का तेज शोर आपके संगीत सुनने के दौरान डिस्टर्ब नहीं करता है.
अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि ईयरबड्स अपने आप सुनते-सुनते गिर जाते हैं लेकिन इनमें ऐसा कुछ नहीं होता है. गूगल फ़ास्ट पेयर के साथ-साथ ये इजी टच स्क्रीन के साथ आता है. बात की जाए कीमत की तो ये बजट सेगमेंट में आता है. बाजार में एक से बढ़कर एक महंगे ईयरबड्स मिलते हैं जो जल्दी ख़राब हो जाते हैं. रेडमी के ईयरबड्स काफी अच्छी क्वालिटी के होते हैं जो काफी समय तक साथ देते हैं.
Redmi Buds 4 Active की क्या है कीमत
रेडमी के बड्स 4 एक्टिव की कीमत मात्र 1399 रूपए है लेकिन अगर आप इसे 20 से 23 जून के बीच खरीदते हैं तो आपको स्पेशल कीमत के अंदर मात्र 1199 रूपए में मिल जाएगा. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन और शाओमी के रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं. ये अपनी क्वालिटी की वजह से काफी फेमस है. इसमें आपको म्यूजिक से सम्बंधित कोई दिक्क्त नहीं मिलेगी.
अगर आप इसे 10 मिनट के लिए चार्ज करते हैं तो आप ईयरबड्स को करीब 90 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 34mAh की बैटरी दी हुई है जो काफी अच्छा बैकअप देती है. चार्जिंग केस की बात करें तो उसमें 440mAh की बैटरी दी है जो आसानी से एक बार में फुल चार्ज करने में सक्षम है. एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 30 घंटे तक चला सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: डिस्काउंट रेट पर मिल रहा iPhone 13, Flipkart की सेल में गिरे दाम! जानिए ऑफर्स