Redmi Note 12R: Snapdragon 4 Gen 2 से लैस दोगुनी परफॉर्मेंस के साथ आ गया रेडमी का नया फोन, जानें कीमत
Redmi Note 12R: रेडमी ने क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 से लैस दुनिया का पहला फोन रेडमी नोट 12R पेश कर दिया है। इस प्रोसेसर से लैस चिपसेट बेहद दमदार माना जाता है और फोन की परफॉर्मेंस दोगुनी हो जाती है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 8GB RAM के साथ 256 GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है। फोन के स्पेसिफिकेशन देखें तो Redmi के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.79 inch का डिस्प्ले दिया गया है। यह एक LCD डिस्प्ले है जिसमें 550 Nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में ड्यूल सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह Android 13 OS के साथ MIUI 14 इन हाउस OS पर चलता है।
Redmi Note 12R की क्या है कीमत
स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB + 128GB रैम के साथ आता है जिसकी कीमत कंपनी ने 999 युआन (लगभग ₹11,300 ) रखी है। इसका नेक्स्ट वेरिएंट 6GB + 128GB के साथ आता है जिसे 1099 युआन (लगभग ₹12,400 ) में लॉन्च किया गया है। इससे भी ऊपर वाला वेरिएंट 8GB + 128GB के साथ पेश किया गया है जिसका प्राइस 1,499 युआन (लगभग ₹17,000) है। सबसे टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB कंफिगरेशन में आता है जिसकी कीमत 1,699 युआन (लगभग ₹19,200) है। इसे midnight black, sky fantasy और time blue कलर्स में पेश किया गया है।
स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स
Redmi ने दावा किया है की यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 4nm टेक्नोलॉजी पर बना Snapdragon 4 Gen 2 SoC इस्तेमाल हुआ है। फोन में 256 GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलता है। इसके कैमरा फीचर्स देखें तो रियर में यह 50 MP का प्राइमरी कैमरा कैरी करता है। इसका अपर्चर f/1.8 है। साथ में 2 MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी कैमरा 8 MP का दिया गया है।
कैसा है बैटरी बैकअप
Redmi Note 12R में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जर आता है। डस्ट और पानी से बचाव के लिए इसे IP53 रेटिंग दी गई है। फोन 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। इसकी डाइमेंशन 168.6mm x 76.28mm x 8.17mm और वजन 199 ग्राम है।
इसे भी पढ़ें: हे भगवान! इतना सस्ता iPhone 14 Pro Max कैसे मिल सकता है? खरीदने के लिए उमड़ी भीड़