Redmi Note 12T Pro: रेडमी के इस फोन की आज से दनादन शुरू हुई प्री सेल, जानें फ़ीचर्स

 
Redmi Note 12T Pro: रेडमी के इस फोन की आज से दनादन शुरू हुई प्री सेल, जानें फ़ीचर्स

Redmi Note 12T Pro: बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ रेडमी ने अपने लेटेस्ट फोन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. बहुत जल्द आपको ये फोन मार्केट में दिखना शुरू हो जाएगा.आज से इस फोन की प्री सेल शुरू हो गई है. स्मार्टफोन को 3 कलर में पेश किया गया है जिसमें ब्लैक, वाइट और स्काई ब्लू कलर शामिल है. ये फोन पिछले साल चीन में लांच हुए नोट 12 का ही वर्जन है. स्मार्टफोन में धांसू कैमरा दिया गया है. बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 5080mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कैमरा में फोकस बढ़ाने के लिए LED फ़्लैश दी गई है जो अंधेरे में भी बढ़िया फोटो क्लिक करती है. इस धांसू फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया है जो आपका काफा डेटा सेव रखने की क्षमता रखता है.

WhatsApp Group Join Now

Redmi Note 12T Pro की क्या है खूबी

ये फोन एंड्राइड सिस्टम पर बेस्ड MIUI 13 पर चलेगा. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 144Hz डिस्प्ले LCD दी गई है जो ओलेड स्क्रीन के साथ आती है. 512GB स्टोरेज क्षमता के साथ ये फोन काफी ज्यादा डेटा सेव कर लेता है. डेटा रीड करने के लिए 12GB रैम दी गई है जो फोन को कभी हैंग नहीं होने देती है.

मेन कैमरा में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है जो काफी अच्छी फोटो क्लिक करता है. वहीं सेल्फी कैमरे में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है जो वीडियो कॉलिंग करने में अच्छी फोटो सामने वाले शख्स को भेजता है. स्मूथ टच चलते वक्त आपकी फिंगर बिल्कुल भी दर्द नहीं महसूस करेगी. एक अच्छे स्मार्टफोन के सभी फीचर इस फोन में उपलब्ध हैं. 67W फ़ास्ट चार्जिंग फटाक से फोन को चार्ज कर देता है.

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F54: दमदार 6000mAh बैटरी के साथ इस दिन लॉन्च होगा सैमसंग का नया फोन, जानें खूबी

Tags

Share this story