Redmi Note Series: आ गया 200MP वाला रेडमी का सुपर नोट 5G स्मार्टफोन, जानें दमदार फीचर्स

 
Redmi Note Series: आ गया 200MP वाला रेडमी का सुपर नोट 5G स्मार्टफोन, जानें दमदार फीचर्स

Redmi Note Series: ये फोन नेक्स्ट जनरेशन 5G स्मार्टफोन हैं. कंपनी ने हालही में तीन 5G स्मार्टफोन लांच किये हैं जिसमें रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो+ शामिल है. रेडमी नोट 12 प्रो+ में आपको 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.

फोन को ठंडा रखने के लिए वेपोर चैंबप कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 3000 स्क्वेयर मिमी का वेपोर चैंबर दिया है. ये स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स और ऑर्थराइज्ड आउटलेट्स पर अवेलेबल रहेंगे. आइये जानते हैं इनके फीचर्स कैसे हैं.

Redmi Note Series के कैसे हैं फीचर्स

Note 12: इसमें क्वालकोम स्नेपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. फोन MIUI 13, एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके रियर पैनल पर थ्री कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48 MP का मैन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP माइक्रो कैमरा दिया गया है.

Redmi Note Series: आ गया 200MP वाला रेडमी का सुपर नोट 5G स्मार्टफोन, जानें दमदार फीचर्स
Redmi Note

वहीं इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 6.67 इंच की FHD+ सुपर अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें 5000mAh की लीथियम ऑयन पोलीमर बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 15,499 रुपए रखी गई है. ICICI कार्ड पर 1500 का इन्सटेंट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 1500 और शाओमी/एमआई और रेडमी के यूजर्स को 1000 हजार का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

Note 12 Pro के कैसे हैं फीचर्स

Redmi Note 12 Pro: इसमें 5000mAh की लीथियम ऑयन पोलीमर बैटरी दी गई है. फोन में 4GB और 6GB रैम का ऑप्शन दिया गया है. वहीं 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके रियर पैनल पर थ्री कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का सोनी IMX766 प्रायमरी कैमरा विथ OIS, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP माइक्रो कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 20,999 रुपए है.

रेडमी नोट 12 प्रो में 5000mAh की लीथियम ऑयन पोलीमर बैटरी दी गई है. इससे 46 मिनट में फोन 100% चार्ज कर सकते हैं. ICICI कार्ड पर 3000 का इन्सटेंट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 3000 और शाओमी/एमआई और रेडमी के यूजर्स को 1000 हजार का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. 12 लेयर ग्रेफाइट शीट का कूलिंग सिस्टम दिया है, जो फोन को गर्म नहीं होने देता.

Redmi Note Series: आ गया 200MP वाला रेडमी का सुपर नोट 5G स्मार्टफोन, जानें दमदार फीचर्स
Redmi Note

Redmi Note 12 Pro+: इसकी कीमत करीब 25,999 रुपए से शुरू है. इसके रियर पैनल पर थ्री कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP का अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP माइक्रो कैमरा दिया गया है. इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 4980mAh की लीथियम ऑयन पोलीमर बैटरी दी गई है.

इससे 19 मिनट में फोन 100% चार्ज कर सकते हैं. इसमें 6.67 इंच की प्रो अमोल्ड डिस्प्ले दी गई है. HDR10+ डाल्बी विजन सपोर्ट मिलता है. ICICI कार्ड पर 3000 का इन्सटेंट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 3000 और शाओमी/एमआई और रेडमी के यूजर्स को 1000 हजार का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Lenovo Yoga 9i: डुअल डिस्प्ले वाला लैपटॉप CES 2023 इवेंट में हुआ लांच, जानें फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story