Redmi Pad SE: 8000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ 8GB मिलती है रैम, जानें रेडमी के इस टैबलेट में क्या है खास

Redmi Pad SE: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) ने हालही में अपना एक नया टैबलेट Redmi Pad SE को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस टैबलेट में आपको कई सारे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 8जीबी रैम के साथ 8000 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. इसके साथ ही इसमें शानदार कैमरा सेटअप भी प्रदान कराया गया है जो इस टैबलेट को काफी स्टाइलिश बनाता है.
Redmi Pad SE Specifications
आपको बता दें कि इस टैबलेट में कंपनी ने 11 इंच का LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. इसके अलावा ये टैबलेट Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. साथ ही ये टैबलेट Android 13 आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम है. कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा प्रदान कराया है.
वहीं इसमें साउंड के लिए Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है. वहीं इस टैबलेट में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड, डुअल बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.0 जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 8,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 10W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Redmi Pad SE Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी ने अपने इस नए टैबलेट के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 999 युआन यानी लगभग 11,500 रुपए रखी है. वहीं इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1099 युआन यानी करीब 12,500 रुपए और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत करीब 14500 रुपए रखी है. इस टैबलेट को आप ग्रे, पर्पल, ग्रीन जैसे रंगों में खरीद सकते हैं. हालांकि इस टैबलेट के भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: OnePlus के इस धांसू स्मार्टफोन के साथ ईयरबड्स मिलेगा मुफ्त, खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, जानें क्या है पूरा ऑफर