Redmi Smart Fire TV भारतीय मार्केट में लांच, मामूली कीमत पर मिल रहे ये धांसू फीचर्स

 
Redmi Smart Fire TV भारतीय मार्केट में लांच, मामूली कीमत पर मिल रहे ये धांसू फीचर्स

Redmi Smart TV: अगर आप एक किफायती प्रीमियम स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो रेडमी का 32 इंच स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. पुराने टीवी को कहिए अलविदा और घर ले आइये न्यू रेडमी स्मार्टटीवी. ऑनलाइन ये स्मार्टटीवी काफी सस्ते दाम में मिल रहा है.

इसमें ब्लूटूथ 5.0 ब्लूटूथ स्पीकर, इयरफ़ोन और TWS इयरफ़ोन कनेक्टिंग फीचर है. इसमें हेडफ़ोन को कनेक्ट करने के लिए 3.5mm है. इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के तौर पर सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे प्लेयर, गेमिंग कंसोल को जोड़ने के लिए 2 HDMI पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइसों को जोड़ने के लिए 2 USB पोर्ट है.

Redmi Smart Fire TV की क्या है कीमत

Redmi Smart Fire TV 32 की भारत में कीमत 13,999 रुपये है. हालांकि, सीमित समय के लिए इसे 12,999 रुपये में बेचा जाएगा. बैंक ऑफर्स को प्राप्त करके टीवी की कीमत को 11,999 रुपये की जा सकती है. टीवी 21 मार्च को दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा. इसे Mi.com और अमेजन इंडिया के माध्यम से बेचा जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
Redmi Smart Fire TV भारतीय मार्केट में लांच, मामूली कीमत पर मिल रहे ये धांसू फीचर्स
Redmi Smart TV

आप बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस तरह से स्मार्ट टीवी की कीमत 1500 रुपये तक कम हो सकती है. इसमें आपको कोई भी एक्सचेंज ऑफर नहीं दिया जा रहा है. अमेजॉन पर रेडमी 32 इंच LED स्मार्ट टीवी को प्राइज डिस्काउंट के अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ सेल किया जा रहा है.

Redmi Smart Fire TV 32 Specifications

Redmi Smart Fire TV में 60hz रिफ्रेश रेट के साथ 32 इंच का एलईडी-बैकलिट एलसीडी पैनल मिलता है. डिस्प्ले 178° व्यूइंग एंगल को सपोर्ट करता है. इसमें 1366 x 768 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है. स्क्रीन को आगे 20W (2 x 10W) ​​स्पीकर के साथ जोड़ा गया है. टीवी में मेटल का फ्रेम है लेकिन स्टैंड सहित शरीर के अन्य हिस्से प्लास्टिक के हैं.

सिलिकॉन को 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. डिवाइस Amazon Fire OS 7 को सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, फ्री लाइव टीवी चैनल्स, Alexa, Miracast, और Apple AirPlay के सपोर्ट के साथ बूट करता है.

इसे भी पढ़ें: Budget 2023: बजट में सस्ते हुए स्मार्टफोन, टीवी समेत कई गैजेट्स, जानें कितनी मिली राहत

Tags

Share this story