Redmi Watch 3 Active: 12 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ धमाल मचाएगी नई वॉच, जानिए फ़ीचर्स

 
Redmi Watch 3 Active: 12 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ धमाल मचाएगी नई वॉच, जानिए फ़ीचर्स

Redmi Watch 3 Active: स्मार्टफोन और स्मार्ट गेजेट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Redmi बहुत जल्द अपनी नई स्मार्ट वॉच ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्ट वॉच का नाम Redmi Watch 3 Active है। कंपनी की आधिकारिक ग्लोबल वेबसाइट पर इसका टीजर रिव्यू किया गया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशंस दर्शाए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में 1.83 inch का rectangular LCD डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रेजॉलूशन 240×280 pixel हो सकता है। यह वॉच ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगी और कई हेल्थ फीचर व सैकड़ों watch faces के साथ आएगी।

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि Redmi Watch 3 Active की बैटरी सिंगल चार्ज में 12 दिनों तक बैकअप दे सकती है। अत्यधिक इस्तेमाल करने पर भी यह 8 दिन चलने की क्षमता रखती है। वॉच के ऑनलाइन टीजर पेज से पता चलता है कि Redmi Watch 3 Active को दो कलर ऑप्‍शंस- ब्लैक और ग्रे में लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक ग्रीन और येलो स्‍ट्रैप्‍स को अलग से भी खरीद पाएंगे और अपनी वॉच को कस्टमाइज कर पाएंगे। Xiaomi द्वारा इस वॉच की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

Redmi Watch 3 Active के क्या हैं फीचर्स

Redmi Watch 3 Active में 1.83 inch का LCD डिस्प्ले होगा। यह 240×280 PIXEL रेजॉलूशन और 450 Nits तक एडजस्टेबल ब्राइटनेस देगा। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए भी सपोर्ट होगा। इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड दिए जाएंगे, जिनमें आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, आउटडोर साइकलिंग, वॉकिंग, ट्रैकिंग, ट्रेल रन आदि जैसे मोड्स शामिल होंगे।

कैसा होगा बैटरी बैकअप

स्मार्टवॉच की मदद से ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट रेट को मॉनिटर किया जा सकेगा। यह वॉच स्लीप मॉनिटरिंग भी करेगी। इस स्मार्ट घड़ी को 289mAh की बैटरी से पावर मिलेगी, जिस पर कंपनी का दावा है कि सामान्य इस्‍तेमाल में यह 12 दिनों तक और हैवी यूज करने पर 8 दिनों तक चल जाती है। इस वॉच के साथ मैग्नेटिक चार्जर दिया जाएगा।

Redmi Watch 3 Active को Android 6.0 या iOs 12 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली डिवाइसेज से जोड़ा जा सकेगा। इसका वजन लगभग 41.67 ग्राम है। इस वॉच में कॉलिंग फीचर के अंतर्गत माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Twitter ने बढ़ाई ‘नोट ट्वीट’ में कैरेक्टर की संख्या, अब 25,000 कैरेक्टर में लिखें अपने मन की बात, जानें फीचर्स

Tags

Share this story