Reduce Electricity Bill Tips : बिना टेंशन 24 घंटे चलाएं एसी, कूलर या फैन, बस इन काम के टिप्स का रखें ख्याल

 
Reduce Electricity Bill Tips : बिना टेंशन 24 घंटे चलाएं एसी, कूलर या फैन, बस इन काम के टिप्स का रखें ख्याल
Reduce Electricity Bill Tips : गर्मी ने पूरी तरह अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया है और लोग बस इससे मानों निजात ही चाहते हैं. टेम्परेचर बढ़ा नहीं कि सभी के छोटे-बड़े घरों में पंखे, कूलर और एसी घंटों चलने शुरू हो गए हैं. बेशक इन इलेक्ट्रिकल आइटम्स की मदद से गर्मी से तो राहत मिल रही है, लेकिन बिजली का बिल भी जेब ढीली करने पर तुला हुआ है. ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको बिजली बिल घटाने के कुछ काम के टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसका यूज करके आपको काफी मदद मिल सकती है. इन आसान से टिप्स से आपको न सिर्फ गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि बिजली के बिल को भी काबू में किया जा सकता है. फैन्स में हमेशा इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल हो आमतौर गर्मी में फैन्स यानी पंखे ही सबसे ज्यादा चलते हैं. ऐसे में समय-समय पर पंखों की सर्विसिंग कराते रहें जिससे इनकी स्मूथ फंक्शनिंग हो सके. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का ही इस्तेमाल हो. इसके अलावा कंडेंसर और बाल बेयरिंग खराब हो रहा है तो इसको तुरंत चेंज करें. कूलर के पंखों पंप की ऑलिंग-ग्रीसिंग करना न भूलें हमारे देश में ज़्यादातर घरों में कूलर का ज्यादा इस्तेमाल होता है. कूलर के पंखे और पंप की ऑलिंग-ग्रीसिंग कराना अहम होता है. ज्यादा चलने से पंप ज्यादा बिजली की खपत अधिक करता है. समय-समय पर इसकी ऑइलिंग करना ज़रूरी है. कूलर के पंखे के कंडेंसर और रेगुलेटर की जांच भी अवश्य करवा लें. इसमें इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर लगा हो तो भी बिजली कम खर्च होती है. इतने डिग्री रेंज में ही सेट करें एसी यह बात सभी को समझनी चाहिए घंटों लगातार एसी चलने से बिजली की अधिक खपत होती है. ऐसे में एयर कंडीशनर को चलाने के साथ-साथ फैन भी ऑन रखें. एसी के तापमान को 24 से 26 डिग्री के रेंज में ही सेट करें. हर 2 हफ्ते में एसी के एयर फिल्टर को अच्छी तरह धोकर साफ करें. फिल्टर में धूल जमने से एसी द्वारा पूरी ठंडक नहीं मिलती और एसी ज्यादा देर तक भी चलाना पड़ता है जिससे बेवजह अधिक बिजली लगती है. हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जब AC चल रहा हो तो खिड़की-दरवाजें बंद हो, नहीं तो AC की ठंडी हवा बाहर ज्यादा जाएगी और कमरा ठंडा नहीं हो पाएगा. यह भी पढ़ें :  गर्मी के दिनों में ऐसे करें ठन्डे पानी का इंतजाम, Apple की Hidrate Spark स्मार्ट बोतल है सबसे जुदा, जानें इसके बारे में

Tags

Share this story