Reliance Jio ने Airtel से खरीदा अतिरिक्त स्पेक्ट्रम, जियो कस्टमर्स को जल्द मिलेगा फायदा
भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री से बड़ी खबर आई है. दो टेलीकॉम दिग्गज और प्रतिद्वंदी Reliance Jio और Airtel के बीच दिल्ली, मुंबई और आंध्र प्रदेश सर्किल में 800Mhz बैंड में कुछ स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए समझौता हुआ है. जियो ने यह सौदा करीब 1,497 करोड़ रुपये में किया है. इस समझौते के चलते रिलायंस जियो को 800Mhz बैंड में जो अतिरिक्त स्पेक्ट्रम मिलेगा, उसका उपयोग कर कंपनी आंध्र प्रदेश, दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे सकेगी.
Airtel की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, जियो और एयरटेल के बीच यह समझौता 1,497 करोड़ रुपये में तय हुआ है. इसके बाद, दिल्ली, मुंबई और आंध्र प्रदेश सर्किल में Jio के पास 7.5Mhz अतिरिक्त स्पेक्ट्रम होगा. कंपनी इसका सबसे ज्यादा हिस्सा आंध्र प्रदेश में इस्तेमाल करेगी, जो 3.75Mhz होगा. इसके अलावा दिल्ली में 1.25 और मुंबई में 2.50 मेगाहर्ट्ज़ अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का उपयोग किया जाएगा.
टेक से जुडी ताज़ा खबरों की अपडेट्स के यहां क्लिक करे
इस समझौते को लेकर रिलायंस जियो का कहना है कि नए स्पेक्ट्रम के जुड़ने से कंपनी का बुनियादी ढांचा और नेटवर्क क्षमताओं में सुधार आएगा. इस अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के बाद रिलायंस जियो के पास आंध्र प्रदेश और दिल्ली सर्किल में 800Mhz बैंड में 2X10 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा और मुंबई सर्किल के 800Mhz बैंड में 2X15 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा.
कंपनी का दावा है कि इससे इन तीनों सर्किल में ग्राहक सेवाओं में और मजबूती देखने को मिलेगी. यूज़र्स को इस समझौते का लाभ कब मिलेगा, इस पर एक सटीक समयसीमा अभी तक साझा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: 4 मई से बंद हो जाएगा Yahoo Answers, कंपनी ने की घोषणा