Reliance Jio के इस खास प्लान में मिलते हैं कई फायदे, जानें कितनी है कीमत
Reliance Jio: टेलीकॉम में अपनी पैठ बना चुकी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हालही में अपने ग्राहकों को इस स्वतंत्रता दिवस पर एक शानदार प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है. कंपनी अपने इस प्लान्स में कई सारे डिस्कॉउंट ऑफर भी प्रदान कर रही है. दरअसल कंपनी अपने एनुअल प्लान के साथ कई जगह डिस्काउंट भी दे रही है. इतना ही नहीं कंपनी लोगों को कॉलिंग और डेटा के साथ ही भोजन पर, यात्रा, ऑनलाइन शॉपिंग जैसे चीजों पर भी भारी डिस्कॉउंट प्रदान करा रही है.
Reliance Jio Plan
आपको बता दें कि ये है रिलायंस जियो का 2,999 रुपए का प्लान. इस प्लान के तहत आपको 365 दिन के लिए हर दिन 2.5GB का डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलता है. इसके साथ ही आपको प्रति दिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. इस प्लान के तहत आप अपने स्मार्टफोन में 5G इंटरनेट का भी लुत्फ उठा सकते हैं. Jio इंडिपेंडेंस डे ऑफर 2023 के जरिए Jio ग्राहकों के लिए कुछ एक्सट्रा बेनिफिट भी लाया है. इसमें अगर आप 249 रुपए या उससे अधिक मूल्य का स्विगी ऑर्डर करते हैं तो आपको इसमें 100 रुपए की छूट दी जाएगी. इसी तरह Yatra के माध्यम से बुक की गई उड़ानों पर भी आपको करीब 1500 रुपए का लाभ मिलेगा.
इतना ही नहीं इसके बाद आप Yatra के माध्यम से घरेलू होटल बुकिंग पर भी करीब 15 फीसदी तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. आप Ajio पर चुनिंदा उत्पादों के लिए 999 रुपए या उससे अधिक के ऑर्डर पर 200 रुपए की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा आपको रिलासंय डिजिटल से ऑडियो या घरेलू प्रोडक्ट्स की खरीद पर भी आपको करीब 10 प्रतिशत का डिस्कॉउंट ऑफर दिया जा रहा है.
Reliance Jio Claim Offer
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑफर के लिए सबसे पहले अपको अपने स्मार्टफोन पर MyJio ऐप खोलें. इसके बाद अब रिचार्ज टैब पर टैप करें और 2,999 रुपए के प्लान को सेलेक्ट करें. इसके बाद पेमेंट करने पर आपके नंबर पर ये एनुअल प्लान एक्टिव हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Fire Boltt Smartwatch IP68 रेटिंग के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नई स्मार्टवॉच, जानें कितनी है कीमत