Reliance Jio ने शुरु किया शानदार प्लान, अब वाईफाई डिवाइस मिलेगा फ्री, जानें डिटेल्स

 
Reliance Jio ने शुरु किया शानदार प्लान, अब वाईफाई डिवाइस मिलेगा फ्री, जानें डिटेल्स

Reliance Jio ने हालही में अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन प्लान पेश किया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी का ये प्लान अब सभी लोगों के लिए लागू है. इस प्लान में आपको बता दें कि कंपनी ने अब इस प्लान के जरिए वाईफाई डिवाइस भी फ्री में मिलेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने Jiofi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट के 3 नये प्लान लॉन्च किए हैं. इस प्लान में आपको डिवाइस फ्री में मिलेगा. साथ ही कंपनी ने इस प्लान्स कि कीमत भी काफी कम रखी है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने इस प्लान को लोगों के बीच अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए लॉन्च किया है.

ये है Reliance Jio का बेहतरीन प्लान

आपको बता दें कि तीनों प्लान की वैलिडिटी एक महीने की है और इनमें 18 महीने का लॉक-इन पीरियड है. इसके अलावा इन प्लान्स यूजर्स को कोई वॉयस या एसएमएस बेनेफिट नहीं दिया जाएगा. इन प्लान्स का उद्देश्य एंटरप्राइज या बिजनेस ग्राहकों के लिए है. ग्राहक इन प्लान्स के तहत पोर्टेबल जियोफाई डिवाइस का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं. पर ध्यान रहे कि ये डिवाइस आपको उपयोग और रिटर्न के आधार पर मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Reliance Jio ने शुरु किया शानदार प्लान, अब वाईफाई डिवाइस मिलेगा फ्री, जानें डिटेल्स
Image Credit- Reliance jio

कम स्पीड पर डेटा Reliance Jio की वेबसाइट के अनुसार 249 रुपये के नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान में एक महीने की वैलिडिटी के साथ 30 जीबी डेटा मिलता है. 299 रुपये का पोस्टपेड रिचार्ज प्लान 40 जीबी डेटा तक एक्सेस देता है. जबकि 349 रुपये का प्लान 50 जीबी डेटा क्रेडिट के साथ आता है. प्रत्येक प्लान की वैलिडिटी एक महीने की रहती है. डेटा की अधिकतम लिमिट तक पहुंचने के बाद स्पीड 64 केबीपीएस तक कम हो जाएगी.

कम से कम 200 रु का पहला ऑर्डर 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये के Jiofi पोस्टपेड रिचार्ज प्लान चुनने वाले ग्राहकों को उपयोग और वापसी के आधार पर जियोफाई 4जी वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट भी मुफ्त मिलेगा. जैसा कि बताया गया है, इन पैक्स में वॉयस और एसएमएस बेनिफिट्स की कमी है. Reliance Jio पोस्टपेड टैरिफ प्लान का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम 200 रु का पहला ऑर्डर जरूरी है.

यह भी पढ़ें: अब आपका पुराना फोन चलेगा सालों साल, बस इन 5 बातों का रखें ख्याल

Tags

Share this story