Reliance Jio ने कोरोनाकाल में काम आय वाले ग्राहकों के लिए पेश किए ख़ास प्लांस, देखें

 
Reliance Jio ने कोरोनाकाल में काम आय वाले ग्राहकों के लिए पेश किए ख़ास प्लांस, देखें

कोविड -19 महामारी ने सभी को अपने घरों को छोड़ने में असमर्थ बना दिया है. अर्थात् हर कोई अपने घर पर रहने के लिए ही मजबूर है, इस अभूतपूर्व समय में फोन और इंटरनेट से जुड़े रहना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है. निराशा के इस दौर में देश के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो अच्छी खबर लेकर आई है. कंपनी ने दो नए ऑफर पेश किए हैं. ये ऑफर उन लोगों के लिए हैं, जो कोरोनाकाल में आर्थिक समस्या के चलते फोन में रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं.

सबसे पहले, Jio ने Jio Phone उपयोगकर्ताओं को प्रति माह 300 मुफ्त आउटगोइंग कॉल प्रदान करने का वादा किया है, जो चल रही महामारी के कारण अपने Jio प्लान को रिचार्ज नहीं कर पाए हैं. अब अगर आप भी जियोफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, और किसी भी कारण आप रिचार्ज नहीं कर पाए हैं तो आपको बता देते है कि आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, जियो आपके फोन में फ्री में ही आपको 300 मिनट प्रदान करने वाला है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/reliancejio/status/1393800880827240448?s=20

इस पहल की घोषणा रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर की गई है, इसके तहत महामारी की पूरी अवधि के लिए उपर्युक्त Jio उपयोगकर्ताओं को प्रति दिन 10 मिनट प्रदान किये जाने वाले हैं. इसके अलावा, Jio ने एक उपयोगकर्ता द्वारा रिचार्ज किए गए हर Jio फोन प्लान के लिए एक मुफ्त रिचार्ज प्लान की घोषणा की है. अतिरिक्त रिचार्ज प्लान उसी मूल्य का होगा, जिसके लिए Jio Phone यूजर द्वारा भुगतान किया गया प्लान है.

अपने कस्टमर्स एक दूसरे से जोड़े रखना चाहती है कंपनी

कंपनी ने कहा कि JioPhone हर भारतीय को डिजिटल जीवन प्रदान करने के मिशन के साथ लॉन्च हुआ था. कोविड महामारी के दौर में कंपनी चाहती है कि उसके कस्टमर्स एक दूसरे से जुड़े रहें. इस वजह से ये ऑफर लाए गए हैं. यह स्कीम खासतौर पर समाज के ऐसे लोगों को फायदा पहुंचाएगी जो इस महामारी के बीच अपना फोन भी रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वाह रे किस्मत: युवक ने Amazon से ऑर्डर किया कोलगेट, पहुँच गया Redmi फ़ोन

Tags

Share this story