Flipkart सेल में सस्ते दामों में मिल रहा है रिमोट सीलिंग फैन, दूर से कंट्रोल हो जाएगी स्पीड, देखें पूरी डिटेल

Flipkar: बेशक बरसात का मौसम आ गया हो लेकिन अभी भी गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में Flipkart पर ग्राहकों को बिग बचत धमाल सेल में शानदार डिस्काउंट ऑफर में सीलिंग फैन्स बेचे जा रहे हैं. शानदार बात ये है कि जिन फैन्स को ऑफर में शामिल किया गया है वो रिमोट कंट्रोल्ड सीलिंग फैन्स हैं जिन पर डिस्काउंट मिल रहा है. आज हम आपको इस फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप नॉर्मल फैन की कीमत में खरीद सकते हैं. तो चलिए करते हैं शुरू.
Longway Creta P1 1200 mm Remote Controlled 3 Blade Ceiling Fan
आपको बता दें कि इस रिमोट कंट्रोल्ड फैन को सिर्फ ₹1814 में खरीदा जा सकता है, हालांकि इसकी असल कीमत ₹3781 है, और इस पर 52 फीसद का धांसू डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतने तगड़े डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस सीलिंग फैन को बेहद ही किफायती कीमत या कहें नॉर्मल सीलिंग फैन की कीमत में खरीद सकते हैं. इस रिमोट कंट्रोल्ड फैन से आपका घर भी बेहद हाईटेक बन जाएगा.
क्या है खासियत
ये फैन 400 आरपीएम की मोटर स्पीड के साथ आता है जिससे आपको कमरे के हर कोने में हवा लगेगी और गर्मी का एहसास नहीं होगा, इसके साथ ही यह 50 वाट का पावर कंजप्शन करता है. इसका ब्लेड स्वीप साइज 1200 एमएम है. इसमें ग्राहकों को 3 स्पीड सेटिंग्स मिलती हैं. यह एक मजबूत मेटीरियल का बना होता है जो सालों साल तक आपके घर में काम करने में सक्षम होता है.
ये भी पढ़ें : WhatsApp Trick: अगर कहीं खो जाए आपका पार्टनर तो व्हाट्सएप से कैसे ट्रैक करें उसकी लाइव लोकेशन, जानें तुरंत