Robot Vaccum: सुबह-शाम पोछा लगाने की टेंशन से मिलेगी मुक्ति! आ गया रोबोट वैक्यूम, जानें कीमत

 
Robot Vaccum: सुबह-शाम पोछा लगाने की टेंशन से मिलेगी मुक्ति! आ गया रोबोट वैक्यूम, जानें कीमत

Robot Vaccum: घर में रोज झाड़ू- पोछा लगाना हर किसी के बस की बात नहीं है. नौकरी या बिजनेस करने वाले लोगों के लिए ये सबसे बड़ी दिक्कत होती है. जिन महिलाओं की कमर में दर्द रहता है, उनके लिए ये ऑटोमैटिक रोबोट वैक्यूम बहुत काम का है. कुछ मॉडल में स्मार्ट ऐप कंट्रोल और लेजर डिस्टेंस सेंसर नैविगेशन सिस्टम मिलता है.

ज़्यादातर रोबोट वैक्यूम में 2-इन-1 स्वीपिंग और मॉपिंग फंक्शन होता है. वैक्यूम रोबोट में कई तरह के सेंसर दिए जाते हैं, जो कि इसे गिरने, दूसरी चीजों से टकराने से बचाने और डस्ट खोजने में मदद करते हैं. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.

Robot Vaccum की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर शाओमी का रोबोट वैक्यूम काफी किफायती दाम में मिल रहा है. इसकी असल कीमत 29,999 है लेकिन इसमें आपको 33% का डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 19,999 रुपए है. इसमें आपको बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके बाद ये कीमत और भी कम हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Robot Vaccum: सुबह-शाम पोछा लगाने की टेंशन से मिलेगी मुक्ति! आ गया रोबोट वैक्यूम, जानें कीमत
Robot Vaccum

इस वैक्यूम रोबोट की क्या है खासियत

रोबोट वैक्यूम फर्नीचर और हैवी सामान की बाधाओं से बचते हुए अपना रास्ता खोज लेता है. रोबोट वैक्युम फर्नीचर, ढीले जूते और इसी तरह की बाधाओं से बचते हुए, आपके घर के चारों ओर अपना रास्ता खोजने की क्षमता के लिए ठीक ही पॉपुलर हैं.

रोबोट वैक्यूम सबसे शांत मॉडल है. कुछ महंगे रोबोट वैक्यूम में ऐसा फीचर होता है कि वह आपके घर को फर्श को मैप करके अपना रास्ता खोज सकते हैं. कुछ ऐसे मॉडल भी आते हैं जो खुद ही खाली हो जाते हैं, और घर के कूड़ेदान में कचड़ा फेंक देते हैं.

इसे भी पढ़ें: Best Earbuds: ब्लौपंकट और ओपो के ईयरबड्स में कौन है सबसे बढ़िया? जानें फीचर्स

Tags

Share this story