Room Heater Buying Tips: कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए खरीदने जा रहे हैं रूम हीटर? पहले जान लें ये काम की बात

 
Room Heater Buying Tips: कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए खरीदने जा रहे हैं रूम हीटर? पहले जान लें ये काम की बात

Room Heater Buying Tips: सर्दी का मौसम आ ही गया है और अब दिसंबर के महीने में कमरे को गर्म रखने के लिए रूम हीटर की जरूरत पड़ेगी. रूम हीटर खरीदना अच्छा है लेकिन उसे खरीदने से पहले आपको कुछ बातों को अच्छे से समझ लेना चाहिए. सही रूम हीटर आप खरीद सकें इसलिए रूम हीटर टिप्स के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है.

यहां पाएं Room Heater Buying Tips

ठंड से बचने के लिए रूम हीटर खरीदना एक समझदारी का फैसला है. मगर खरीदारी के समय आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए जिससे आपको बाद में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. ऐसे में यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने वाले हैं.

Room Heater Buying Tips: कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए खरीदने जा रहे हैं रूम हीटर? पहले जान लें ये काम की बात
Bajaj
  1. अगर आपका कमरा छोटा है तो इंफ्रारेड या हैलोजन हीटर आपके लिए सही है. ये हीटर छोटे कमरों के लिए ही बनाया गया है. इसकी कीमत बहुत कम है और ये आपको ऑनलाइन आराम से मिल सकता है.
  2. अगर आप मीडियम के कमरे के लिए रूम हीटर खरीदने जा रहे हैं तो फैन-बेस्ड हीटर अच्छा होता है. ये आपके घर में बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
  3. अगर आपके कमरे का साइज बड़ा है तो ऑयल फील्ड रूम हीटर खरीद सकते हैं.
  4. ऑप्टिमम हीटिंग के लिए हीटर के वॉटेज और हीटिंग की क्षमता को जरूर जांच लें. अगर आपका कमरा 100 स्क्वायर फीट का है तो 750-watt का हीटर खरीद लें.
  5. जब भी नया हीटर खरीदें तो उसका बिल्ट इन टाइमर चेक कर लें. इससे हीटर बंद और शुरू करने का टाइम आप सेट कर लेंगे तो बाद में परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें: IQOO Z6 Pro Offer: 64MP कैमरे वाले 5G फोन पर मिल रही बम्पर छूट, जानें कीमत

WhatsApp Group Join Now

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story