Room Heater चलाते समय इन 3 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बाद में होगा बहुत मलाल!

 
Room Heater चलाते समय इन 3 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बाद में होगा बहुत मलाल!

कड़कड़ाती सर्दी में आग की गर्मी ही लोगों का सहारा होती है. वहीं घर के अंदर लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह सर्दी से बचे रहें. वहीं अगर आप भी घर के अंदर सिर्फ रूम हीटर के सहारे ही रहते हैं और दिनभर उसे चलाते हैं तो फिर आपके लिए एक दिक्कत पैदा हो सकती है. इसलिए रूम हीटर चलाते समय इन तीन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए वरना आपको चोट भी लग सकती है और नुकसान भी हो सकता है तो चलिए जानते हैं...

1. चलाकर न सोएं हीटर

रूम हीटर्स का प्रयोग करें लेकिन जब तक जाग रहे हो सिर्फ तब तक क्योंकि कई बार लोग ऐसी गलती कर लेते हैं कि सोने के बाद भी हीटर चालू रहने देते हैं. ऐसा करने से आपके घर में भी आग लग जाती है जिससे आपकी जान को भी खतरा हो सकता है.

2. ज्यादा देर तक हीटर के आगे न बैठे

हीटर चलाएं लेकिन ज्यादा देर तक उसके आगे न बैठे रहें क्योंकि इससे आपकी स्किन ड्राई होगी. साथ ही वह रूम हीटर्स के मॉडल्स कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ते हैं. अगर आपके रूम में वेंटिलेशन नहीं है और आप लम्बे समय तक हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

3. बीच-बीच में बंद कर लें हीटर

किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की तरह हीटर में भी ढंग से वायरिंग ना होने पर शॉक या स्पार्किंग हो सकती है. हीटर जिस स्तर पर करंट लेता है वो काफी हाई होता है. अगर हीटर से शॉक लगता है तो इलेक्ट्रिक बर्न्स या सस्ती पर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बहुत सस्ते दाम में मिल रहा ये बल्ब, बारिश भी इसे बुझा नहीं पाएगी! जानें कीमत

Tags

Share this story