Salt Water Lamp: अब नहीं रहेगी बिजली जाने की टेंशन, आ गई नमक के पानी से जलने वाली लाइट, जानिए खासियत

 
Salt Water Lamp: अब नहीं रहेगी बिजली जाने की टेंशन, आ गई नमक के पानी से जलने वाली लाइट, जानिए खासियत

Salt Water Lamp: ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर बिजली जाने की समस्या बनी रहती है. अब इस समस्या से निजात पाने के लिए आप नमक के पानी से जलने वाली लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि आखिर नमक के पानी से कैसे लाइट जल सकती है. लेकिन यही सच है. अब बिजली चली जाने के बाद भी आपके घर में उजाला रहेगा और बिजली के बिल देने की झंझट भी ख़त्म हो जाएगी. इसमें ना आपको बैटरी बदलनी पड़ती है और ना ही इसे कहीं चार्ज करना पड़ता है. पूरे 45 दिनों तक लाइट जलने की क्षमता रखती है.

लाखों घरों में आज भी बिना बिजली के काम होता है. इन सभी की समस्या बहुत बड़ी है जिसका हल अब नमक के पानी से निकलेगा. बिजली की इस समस्या को देखते हुए कोलम्बियाई पावर स्टार्ट-अप ई-डीना ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसकी बदौलत पानी को एनर्जी में बदला जा सकता है और इसका इस्तेमाल लाइट जलाने में किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Salt Water Lamp कैसे करता है काम

ये एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसे सिर्फ आधा लीटर समुद्री पानी की जरूरत होती है और इसकी बदौलत से ये लाइट जलती है. इस टेक्नीक का इस्तेमाल इमरजेंसी में यूरिन से भी किया जा सकता है, हालांकि समुद्री पानी ही इसके लिए काफी है. ये तकनीक सोलर लैम्प से बेहतर है क्योंकि इसमें दिन और रात की फ़िक्र किए बगैर आप एनर्जी जेनरेट कर सकते हैं.

समुद्री पानी को जब इलेक्ट्रोलाइट्स डिवाइस के भीतर मैग्नीशियम के संपर्क में लाया जाता है तो इससे रिऐक्शन होता है और ये एक मिनी पावर जनरेटर के रूप में कार्य करता है, इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन समेत कुछ अन्य डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकते हैं. वाटरलाइट डिवाइस वॉटरप्रूफ है और इसे रीसाइकल मटीरियल से तैयार किया गया है. अब इसकी मदद से हर घर उजाला होगा.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Civi 3: Disney की 100वीं एनिवर्सरी पर शाओमी लॉन्च करेगी स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन, जानें कैसी है डिजाइन

Tags

Share this story