Samsung A14 Phone: 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरे के साथ सैमसंग के इस फोन की बढ़ी डिमांड, जानिए खूबी
Samsung A14 Phone: ये स्मार्टफोन बजट रेंज के लोगों के लिए लॉन्च किया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन वाली LCD डिस्प्ले मिलती है जो 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इसमें 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी मिलती है जो एक बार चार्ज करने पर 2 दिनों से ज्यादा समय तक चल सकती है.
सैमसंग के दो फोन कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. सैमसंग ने बीते दिन ऑल-न्यू Galaxy A14 के लॉन्च की घोषणा की जिसमें प्रीमियम डिज़ाईन, हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा, लंबी चलने वाली बैटरी, एवं कई अन्य विशेषताएं हैं. ये ईको-फ्रेंडली सामग्री से बनाया गया है ताकि एक ज्यादा सस्टेनेबल भविष्य सुनिश्चित हो सके.
Samsung A14 Phone की क्या है खासियत
फोन को पर्यावरण को ध्यान में रखकर डिज़ाईन किया गया है और ये ईको-फ्रेंडली सामग्री से बनाया गया है ताकि एक ज्यादा सस्टेनेबल भविष्य सुनिश्चित हो सके. स्मार्टफोन में एग्ज़िनोस 850 चिपसेट, लेटेस्ट एन्ड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है.
गैलक्सी फोन की क्या है कीमत
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फोन को आप लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं. दोनों वेरिएंट पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 4/64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 4/128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है.
इसे भी पढ़ें: Promate Acme-PD20: दमदार 10000mAh बैटरी वाला पॉवर बैंक भारत में लॉन्च, जानिए खासियत