Samsung Bespoke Jet: झाड़ू-पोछे की छोड़ दीजिये टेंशन, ये वैक्यूम क्लीनर कर देगा चकाचक सफाई, जानें खासियत

 
Samsung Bespoke Jet: झाड़ू-पोछे की छोड़ दीजिये टेंशन, ये वैक्यूम क्लीनर कर देगा चकाचक सफाई, जानें खासियत

Samsung Bespoke Jet: सैमसंग ने वैक्यूम क्लीनर रेंज में Bespoke Jet Bot सीरीज पेश की है. इसमें दो वेरिएंट Samsung Bespoke Jet और कॉर्डलेस रोबोटिक वैक्युम क्लीनर Samsung Jet Bot+ शामिल है. वैक्युम क्लीनर का यह नया एडवांस लाइन-अप खास तौर पर इंडियन यूजर्स के लिए कस्टमाइज किया गया है. कमरे की सफाई करने के लिए अब आपको कमर नहीं तोड़नी पड़ेगी. बीस्पोक जेट सीरीज में एक इंटीग्रेटेड डिजिटल डिस्प्ले है जो प्रोडक्ट की चार्जिंग, चलने का समय, सक्शन पावर, मेंटेनेंस जैसे जानकारी शोकेस करता है. ये सफाई से जुड़ी हर समस्या को सोल्व करने के साथ-साथ शानदार डिजाइन के साथ घर के अलग-अलग हिस्सों को अच्छे से साफ करता है.

बीस्पोक जेट सीरीज और जेट बॉट+ में ऑल-इन-वन क्लीन स्टेशन फीचर मिलता है, जो यूजर की जगह को सफाई के दौरान सेहतमंद रखता है. बीस्पोक जेट रेंज में पावरफुल 210W सक्शन कैपेसिटी मिलती है. बीस्पोक जेट प्रो एक्स्ट्रा जहां मिडनाइट ब्लू कलर में आता है और बीस्पोक जेट वुडी ग्रीन कलर में आता है.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Bespoke Jet के क्या हैं फीचर्स

रोबोटिक जेट बॉट+ डस्टबिन को अपने-आप खाली करने, स्मार्ट थिंग्स ऐप के माध्यम से कंट्रोल और स्मार्ट कनेक्टिविटी, आवाज पहचानने और LiDAR सेंसर-आधारित नेविगेशन के लिए एक क्लीन स्टेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है. लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से लैस बीस्पोक जेट सीरीज (जेट प्रो एक्सट्रा और जेट पेट) यूजर्स को एक साथ 2 घंटे (120 मिनटों) तक का बैटरी बैकअप ऑफर करती है.

वैक्यूम क्लीनर की क्या है कीमत

बीस्पोक जेट प्रो एक्स्ट्रा की कीमत 89,900 रुपये, बीस्पोक जेट पेट (वैक्यूम) की कीमत 79,900 रुपये और जेट बॉट+ की कीमत 65,900 रुपये है. इन्हें एक्सक्लूसिव स्टोर और नए सैमसंग शॉप ऐप के साथ बड़े ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. ​जब इसे इस्तेमाल के बाद रख दिया जाता है तब सैमसंग की यूनिक एयर पल्स टेक्नोलॉजी से न सिर्फ डस्टबिन अपने आप खाली हो जाता है, बल्कि उसी वक्त वैक्यूम क्लीनर अपने-आप चार्ज भी होने लगता है.

इसे भी पढ़ें: Water Fan: ठंडी हवा का उठाना है आनंद तो घर ले आएं स्प्रिंकल फैन, गर्मी हो जाएगी छूमंतर; जानें डिटेल्स

Tags

Share this story