Samsung F34 5G: जल्द दस्तक देगा 3 दिन तक चलने वाला ये नया 5G स्मार्टफोन, मिलेगा बेहतरीन कैमरा सेटअप, जानें डिटेल्स
Samsung F34 5G: Samsung जल्द ही अपनी एक जबरदस्त स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इसमें आपको जबरदस्त बैटरी बैकअप भी देखने को मिलेगा. दरअसल कंपनी जल्द ही नया स्मार्टफोन Samsung F34 5G को देश में उतारने जा रही है. इस स्मार्टफोन को कुछ ही दिनों में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इससे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से आसानी से खरीद सकेंगे.
Samsung F34 5G Specifications
आपको बता दें कि सैमसंग इस स्मार्टफोन को 7 अगस्त को देश में लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच और मोटी बॉटम चिन के साथ 6.5-इंच sAMOLED डिस्प्ले प्रदान कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट देती है. इसके अलावा इसके बैक पैनल पर तीन लंबवत स्टैक्ड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का OIS-सक्षम प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ ही नए स्मार्टफोन में 6,000mAh की तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई जाएगी जिसकी मदद से इस फोन को आप 3 दिन तक बिना चार्ज किए भी इस्तेमाल कर सकेंगे. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में आपको 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी दिया जाएगा. हालांकि इसमें एक माइक्रोएसडी स्लॉट भी मौजूद होगा जिससे आप इसकी स्टोरेज को और बढ़ा सकेंगे.
Samsung F34 5G Price
आपको बता दें कि फिलहाल सैमसंग की ओर से इसकी कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन देश के एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे 17 हजार रुपए से भी कम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 5 3,700mAh की तगड़ी बैटरी और 8जीबी रैम के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया स्मार्टफोन