Samsung Galaxy A03 48 MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Feb 27, 2022, 19:37 IST
Samsung ने भारत में अपने नए Galaxy A सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. यह Galaxy A03 सीरीज स्मार्टफोन की 2022 रेंज के पहले स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को Samsung इंडिया की वेबसाइट पर पहले ही लिस्टेड किया जा चुका है. ऐसा लगता है कि भारत के लिए केवल एक रैम / स्टोरेज वैरिएंट पेश किया गया है जो कि है 32 GB स्टोरेज के साथ 3 GB रैम. हालांकि यह रिटेल स्टोर से 4GB रैम में 64GB इंटरनल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ भी उपलब्ध होगा. एंट्री-लेवल मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है, जबकि ऊपरी मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है.