Samsung Galaxy A05s: 15 हजार से भी कम कीमता वाला ये नया स्मार्टफोन है बेहद शानदार, मिलते हैं धांसू फीचर्स
Samsung Galaxy A05s: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05s को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कंपनी ने कई सारे धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. वहीं इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसकी कीमत कंपनी ने 15 हजार से भी कम रखी है. वहीं इसका डिजाइन कई महंगे स्मार्टफोन्स जैसा दिया गया है.
Samsung Galaxy A05s
आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच PLS LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. वहीं इसमें एक इनफिनिटी-U नॉच भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी प्रदान कराया है.
Samsung Galaxy A05s Camera
अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2MP का मैक्रो कैमरा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर प्रदान कराया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इतना ही नहीं ये फोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज प्रदान कराया है. हालांकि इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Samsung Galaxy A05s Battery
अब इसके बैटरी की बात करें तो सैमसंग ने इस नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. वहीं ये फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित वनयूआई 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
Samsung Galaxy A05s Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत 14999 रुपए रखी है. वहीं एसबीआई कार्ड धारकों को एक हजार रुपए का एक्सट्रा डिस्कॉंउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को हल्के हरे, हल्के बैंगनी और काले जैसे तीन रंगों में मार्केट में उतारा है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Open 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बेहद धांसू है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत