Samsung Galaxy A05s: Xiaomi की बैंड बजाने आ रहा सैमसंग का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

 
Samsung Galaxy A05s

Samsung Galaxy A05s: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05s को मार्केट में लॉन्च करने की तैयार कर रहा है. इसके साथ ही स फोन में कई सारी बेहतरीन खूबियां प्रदान कराई जाएंगी. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन शाओमी (Xiomi) और रियलमी (Realme) जैसे ब्रांड्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा. जानकारी के मुताबिक ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है. वहीं इसकी लॉन्चिंग इसी महीने 18 अक्टूबर 2023 को होने वाली है.

Samsung Galaxy A05s Specifications

आपको बता दें कि सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन में एक 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगा. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं कंपनी इसे लाइट ग्रीन, लाइट वाइलेट और ब्लैक जैसे तीन रंगों में बाजार में उतारने वाली है.

WhatsApp Group Join Now

Samsung Galaxy A05s Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इसमें एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराएगी. वहीं इसमें एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें एक 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा. बैटरी की बात करें तो कंपनी इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान करा सकती है जो 33 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

Samsung Galaxy A05s Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल सैमसंग ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 15 हजार रुपए तक की रेंज में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग का आने वाला ये फोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंPOCO C65 जबरदस्त बैटरी के साथ आ रहा पोको का नया स्मार्टफोन, लुक देख लोग कहेंगे- वाह! खूबसूरत

Tags

Share this story