Samsung Galaxy A14: सिल्वर कलर में सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी ए14, जानिए कीमत
Samsung Galaxy A14: भारत में सैमसंग ने अपना बेहतरीन फोन गैलेक्सी A14 लॉन्च कर दिया है. गैलेक्सी A14 के साथ 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है. सैमसंग गैलेक्सी A14 के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें प्रीमियम डिजाइन मिलती है. इसके अलावा फोन में 4GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है. फोन में 4 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलती है. इसमें Exynos 850 प्रोसेसर के साथ ONE UI 5 और एंड्रॉयड 13 मिलता है. फोन को 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और दो साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी A14 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है. फोन को चार कलर वेरियंट में पेश किया गया है.
गैलेक्सी A14 में 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसे लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया गया है. फोन में टाईप-सी पोर्ट, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS, 3.5एमएम का ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है. फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा.
Samsung Galaxy A14 की क्या है कीमत
गैलेक्सी A14 की शुरुआत कीमत 13,999 रुपये है. इस कीमत में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलेगी. वहीं 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. गैलेक्सी A14 को सैमसंग के स्टोर और अन्य स्टोर से 1,000 रुपये की कैशबैक के साथ खरीदा जा सकेगा. गैलेक्सी A14 को ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है.
इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है जिसे लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा किया गया है. फोन में टाईप-सी पोर्ट, GPS, Glonass, Beidou, Galileo, QZSS, 3.5एमएम का ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है. फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा.
सैमसंग फोन का कैसा है कैमरा
गैलेक्सी A14 में ट्रिपल रियर सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. दूसरा लेंस 5MP का और तीसरा लेंस 2MP का मैक्रो है. फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलता है. फ्रंट या रियर किसी भी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट नहीं मिलता है.
इसे भी पढ़ें: Nokia C32: 50MP डुअल कैमरे के साथ नोकिया का ये फोन 23 मई को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स