Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन अब भारत में हुआ लॉन्च, इन हाई स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से लैस

 
Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन अब भारत में हुआ लॉन्च, इन हाई स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से लैस

Samsung ने कुछ दिन पहले ही Galaxy A53 5G, Galaxy A33 और Galaxy A73 को Galaxy A इवेंट में वर्ल्ड मार्किट के लिए पेश किया था. अब कंपनी ने अपने Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.

ये स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है और यह एक आकर्षक डिजाइन, 120Hz डिस्प्ले, वाटर रेजिस्टेंस और बहुत फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है.

Samsung Galaxy A53 5G: स्पेक्स और फीचर्स

Galaxy A53 5G कुछ बदलावों को छोड़कर, Galaxy A33 के समान है. यह थोड़ा बड़ा 6.5-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट करता है. इसमें एम्बिएंट एज डिज़ाइन भी है.

A53 5G भी Exynos 1280 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे दो रैम + स्टोरेज ऑप्शंस - 6GB + 128GB और 8GB + 256GB ऑप्शन्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें रैम और स्टोरेज एक्सपैंड ऑप्शन्स भी मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

जबकि कैमरा सेटअप विभाग भी एक जैसा है वहाँ एक छोटा सा अंतर है. Galaxy A53 का प्राइमरी कैमरा A33 के 48MP प्राइमरी लेंस के विपरीत 64MP का है.

यह 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है, Android 12 पर आधारित One UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर फंक्शन करता है. इसमें Samsung नॉक्स, IP67 वाटर रेजिस्टेंस और कई फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Asus Zenbook 14 Flip OLED कनवर्टिबल लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च

 

Tags

Share this story