8GB रैम और धांसू प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन, जानिए खासियत

 
8GB रैम और धांसू प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन, जानिए खासियत

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी Galaxy A सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है कंपनी इस फोन को Galaxy A53 के नाम से लाने वाली है माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन Galaxy A52 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. कंपनी के इस नए फोन को हाल ही में गीकबेंच की लिस्टिंग में देखा गया था और वहाँ पर पता चला कि इस फोन में Exynos प्रोसेसर हो सकता है साथ ही बता दें कि ये फोन जबरदस्त फीचर्स से लैस होगा.

गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy A53 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-A536U होगा. साथ ही गीकबेंच के टेस्ट में इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर में 686 और मल्टी-कोर में 1874 का स्कोर मिला है. उम्मीद है कि इस फोन में ऑक्टाकोर Exynos प्रोसेसर मिलेगा जिसका मॉडल नंबर s5e8825 है. मॉडल नंबर देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन में Exynos 1200 चिपसेट हो सकता है. लिस्टिंग की माने तो इस फोन में Mali-G68 GPU मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Galaxy A53 के डिस्प्ले की बात करें तो, हाल ही में सामने आए CAD रेंडर्स के मुताबिक इस फोन में 6.5-इंच का FHD+ पंच-होल डिस्प्ले मिल सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. फोन का डिजाइन लगभग A सीरीज जैसा ही होने वाला है उम्मीद है कि इस फोन में 8GB रैम मिल सकती है और रिपोर्ट्स का कहना है कि ये फोन Android 12 ओएस पर चलेगा.

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट्स में बताया गया था कि भारत में इस फोन का प्रोडक्शन शुरू हो गया है और कंपनी इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च कर सकती है. फोन में 64MP का क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है साथ ही उम्मीद है कि ये फोन 5,000mAh की बैटरी और IP67 रेटिंग से लैस हो सकता है.

यह भी पढें: 7 दिन की बैटरी लाइफ और हार्ट रेट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई NoiseFit Evolve 2 स्मार्टवॉच

Tags

Share this story