Samsung Galaxy F34 5G: 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन में है दमदार बैटरी, जानें कितनी है कीमत

Samsung Galaxy F34 5G: Samsung India ने हालही अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन में आपको दमदार बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी प्रदान कराया है. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना बहुप्रतिक्षित 5जी स्मार्टफोन Samsung Galaxy F34 5G को बाजार में उतारा है. इस फोन में 6.46 इंच की 120Hz sAMOLED डिस्प्ले प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इसमें 6,000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी गई है.
Samsung Galaxy F34 5G Specifications
आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.46 इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले प्रदान कराई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसके साथ ही ये स्मार्टफोन Exynos 1280 प्रोसेसर पर काम करता है. स्टोरेज की बात करें तो फोन में 6GB RAM के साथ ही 128GB स्टोरेज प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और वर्चुअल प्रोक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 161.7 मिमी, चौड़ाई 77.2 मिमी, मोटाई 8.8 मिमी है.
Samsung Galaxy F34 5G Camera
अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग ने इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और 2 मेगपिक्सल का तीसरा कैमरा उपलब्ध कराया है. वहीं इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इस फोन में 6,000mAh की तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी 2.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.
Samsung Galaxy F34 5G Price
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18999 रुपए रखी है. वहीं इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए रखी गई है. इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं इसे खरीदने के लिए आपको ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर अतिरिक्त 10 फीसदी का डिस्कॉउंट दिया जाएगा. वहीं इस फोन की डिलीवरी 12 अगस्त 2023 से शुरू होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Ring जल्द दस्तक देने वाला है नया गैलेक्सी रिंग, जानें कब होगा लॉन्च