Samsung Galaxy M04: बहुत सस्ते में मिल रहा 5000mAh बैट्री वाला सैमसंग का ये धांसू फोन, जानें खूबियां

 
Samsung Galaxy M04: बहुत सस्ते में मिल रहा 5000mAh बैट्री वाला सैमसंग का ये धांसू फोन, जानें खूबियां

Samsung Galaxy M04: बाजार में सस्ते फोन बहुत मिल जाएंगे लेकिन सैमसंग जैसा कोई नहीं है. कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए गैलेक्सी M04 स्मार्टफोन लेकर आई है. इस धांसू स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी है जो काफी देर तक फोन को चलाने में मदद करती है. आप एक डील के तहत सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.

बेहतरीन डिजाइन और स्टाइलिश लुक का सैमसंग गैलेक्सी M04 तगड़े ऑफर्स के साथ सेल किया जा रहा है. सैमसंग गैलेक्सी एम04 की कीमत पर छूट दी जा रही है जिसके बाद फोन आपके लिए सस्ता पड़ सकता है. आइये जानते हैं सैमसंग के इस फोन की क्या कीमत है.

Samsung Galaxy M04 की क्या है कीमत

इसके 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. जबकि, इसके 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. कंपनी की ओर से अपने लेटेस्ट फोन पर स्पेशल लॉन्च ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत ग्राहकों को सभी एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

WhatsApp Group Join Now

कंपनी की ओर से इस फोन को Amazon पर सेल किया जा रहा है. इसके अलावा आप फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने 2 साल तक का ओएस अपग्रेड देने का भी वादा किया है. इस लेस्टेस फोन में रैम प्लस फीचर भी शामिल है, जो यूजर्स को कुल 8GB तक रैम प्रदान करता है. माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के माध्यम से विस्तार योग्य 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी है.

Samsung Galaxy M04: बहुत सस्ते में मिल रहा 5000mAh बैट्री वाला सैमसंग का ये धांसू फोन, जानें खूबियां
Samsung Galaxy M04

बजट स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

इसमें एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 13MP के मुख्य कैमरे और 2MP के सेकेंडरी सेंसर के साथ है. इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा भी है. कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम04 वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ है. फोन में 5,000mAh की बैटरी और MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर है.

इसे भी पढ़ें: आ गया गूगल असिस्टेंट वाला Swott Neckon-102 Neckband, बस आर्डर कीजिये और गाना चालू! जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story