Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर्स

 
Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें लॉन्चिंग डेट और फीचर्स

Samsung Galaxy M32 5G India लॉन्च की तारीख की पुष्टि हो गई है. Samsung Galaxy M32 का यह 5G स्मार्टफोन 25 अगस्त को भारत में लाॅन्च किया जाएगा. जी हां.. इस फोन को 25 अगस्त को दिन के 12 बजे भारत में पेश किया जाएगा. इस स्मार्टफोन (Samsung Galaxy M32 5G) को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमेजॉन पर लिस्ट किया जाएगा. हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी M42 5G के बाद गैलेक्सी M32 5G गैलेक्सी एम सीरीज में सैमसंग का दूसरा 5G स्मार्टफोन होगा. सैमसंग के इस नए 5G स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होने की संभावना है

Samsung Galaxy M32 5G स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A32 5G फोन में 6.5-inch HD+ इंफीनिटी V डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर मौजूद होगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 48 मेगापिक्सल का होगा, इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल सेटअप में शामिल होगा. फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी. गैलेक्सी एम32 5जी में 12 5जी बैंड का सपोर्ट होगा और इसमें दो साल ओएस अपडेट प्राप्त होगा.

WhatsApp Group Join Now

पुरानी लीक्स की बात करें, तो यह फोन गीकबेंच वेबसाइट पर 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 के साथ लिस्ट था. लिस्टिंग से यह भी संकेत मिले थे कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं, 6 जीबी रैम फोन का एक कॉन्फिग्रेशन हो सकता है, इसमें आप भी विकल्प पेश किए जा सकते हैं. गैलेक्सी एम32 5जी को लेकर कहा जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A32 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे यूरोपियन मार्केट में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था.

आगामी गैलेक्सी एम32 5जी का डिज़ाइन भी काफी हद तक गैलेक्सी ए32 5जी की तरह ही है. वहीं, अमेज़न पर लिस्ट हुए फोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं. Samsung Galaxy M32 5G फोन में भी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस एंगल f/2.2 लेंस शामिल होगा, इसके साथ फोन में 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर f/2.4 लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस है. इस फोन में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: Realme GT 5G और GT 5G Master Edition भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फ़ीचर्स

Tags

Share this story