{"vars":{"id": "109282:4689"}}

जल्द लॉन्च होगा Samsung Galaxy M33 5G, मिलेगा दमदार कैमरा और धांसू बैटरी, जानिए डिटेल्स

 

पिछले काफी समय Samsung Galaxy M33 5G को लेकर नए-नए लीक्स सामने आ रहे हैं जिसमें इस स्मार्टफोन के काफी सारे स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ है. अभी तक कंपनी ने इस फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन प्रसिद्ध प्रसिद्ध टिपस्टर मुकुल शर्मा ने इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है टिपस्टर शर्मा के अनुसार, कंपनी Galaxy M33 5G के साथ Galaxy M23 5G को भी लॉन्च कर सकती है जो एक बजट फोन होगा.

टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, Samsung फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में Galaxy M33 5G को भारत में लॉन्च कर सकती है यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा. साथ ही टिपस्टर ने बताया है कि, कंपनी बजट रेंज में जल्द ही Galaxy M23 5G को भी भारत में लॉन्च करने वाली है. बता दें कि, Galaxy M33 5G स्मार्टफोन Galaxy A33 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा.

Galaxy M33 5G संभावित फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो माना जा रहा है कि, Samsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही उम्मीद है कि ये फोन Exynos 1200 प्रोसेसर से लैस होगा. इस फोन में 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल सकती है. माना जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आएगा. फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

यह भी पढें: Asus Vivobook 13 Slate OLED लैपटॉप Review: क्या सच में दमदार है ये लैपटॉप, जानिए डिटेल रिव्यू